सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Garbage will be removed, the city will be brighter... Hope for the dream of cleanliness to come true

Hisar News: कचरा हटेगा-शहर निखरेगा...स्वच्छता का सपना साकार होने की आस

संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार Updated Thu, 27 Nov 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
Garbage will be removed, the city will be brighter... Hope for the dream of cleanliness to come true
विज्ञापन
हांसी। बीड फार्म स्थित डंपिंग स्टेशन में जमा कचरे के निस्तारण का काम दस दिन में शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए नगर परिषद ने दिल्ली की एक कंपनी को 60 लाख रुपये में टेंडर दिया गया है। यहां मशीनों के माध्यम से कचरे का निस्तारण किया जाएगा। इसके बाद शहर का सुंदरीकरण होगा और स्वच्छता का सपना साकार होने की उम्मीद है।
Trending Videos

डंपिंग स्टेशन में केवल पहले से डाले गए कचरे का निस्तारण होगा। कंपनी को दो महीने के अंदर इसका निपटान करना होगा। बीड फार्म में 17 एकड़ में बने दो वर्ष पहले बने डंपिंग स्टेशन में आज तक नगर परिषद ने कचरे का निपटान नहीं किया है। इसके चलते वहां पर कचरे के पहाड़ बने हुए हैं। इससे आस पास के खेतों के किसान व ग्रामीण परेशान हैं। किसान और ग्रामीण इसकी शिकायत भी कर चुके हैं। एक मामला नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) में विचाराधीन है। इस मामले में अगले सप्ताह सुनवाई होनी है।
विज्ञापन
विज्ञापन

हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के एसडीओ कपिल व एसडीएम राजेश खोथ ने करीब एक माह पूर्व बीड फार्म में बने डंपिंग स्टेशन में निरीक्षण किया था। वहां ठोस कचरा प्रबंधन में लापरवाही बरतने पर 67 लाख (प्रति महीने एक लाख रुपये की दर से) का जुर्माना लगाया था। एनजीटी ने बीते दिनों कचरा निस्तारण के आदेश दिए थे। इसके बाद नगर परिषद ने कचरा निस्तारण की योजना बनाई थी। अब इस पर काम शुरू हो रहा है।

पुराने कचरे का होगा निस्तारण
कचरा निस्तारण के बाद में यहां डाले जाने वाले कचरे का निस्तारण नहीं किया जाएगा क्योंकि हिसार में कलस्टर बनाया जा रहा है। जहां हांसी से भी कचरा भेजा जाएगा। जब कलस्टर शुरू होगा तो इस डंपिंग स्टेशन में केवल कचरा एकत्रित किया जाएगा। यहां कचरा एकत्रित कर हिसार भेजा जाएगा। ऐसे में आस पास के ग्रामीणों को कचरे से हो रही परेशानी से राहत मिलेगी।



पुराने दोनों डंपिंग स्टेशनों से भी होना है निस्तारण
समाधा रोड व बीड फार्म के पुराने डंपिंग स्टेशनों में पड़े कचरे के निस्तारण के लिए नगर परिषद लीगेसी वेस्ट (वर्षों से एक स्थान पर जमा कचरा) ट्रीटमेंट प्लांट लगाएगी। इसके लिए करीब 7 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके लिए दो फर्मों का चयन हुआ है। मंजूरी के लिए मामला शहरी स्थानीय निकाय के मुख्यालय में भेजा हुआ है। वहां निकाय मंत्री की अनुमति के बाद इसमें से एक फर्म का चयन होगा। उसके बाद ही काम शुरु होगा। अभी तक इसे मंजूरी नहीं मिली है।
:::::::::::


बीड फार्म स्थित नए डंपिंग स्टेशन में कचरा निस्तारण के लिए टेंडर एक फर्म को दे दिया है। जल्दी ही वहां पर काम शुरू करवाकर कचरे का निस्तारण करवाया जाएगा।- विक्की कुमार, एक्सईएन, नगर परिषद, हांसी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed