{"_id":"68f872ca23e28e263c0b1e18","slug":"hisar-chandigarh-nh-52-in-bad-condition-trolley-full-of-paddy-overturns-farmer-s-crop-destroyed-2025-10-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"हिसार-चंडीगढ़ NH-52 की खस्ता हालत: धान से भरी ट्राली पलटी, किसान की फसल बर्बाद; सड़क पर गहरे गड्ढे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हिसार-चंडीगढ़ NH-52 की खस्ता हालत: धान से भरी ट्राली पलटी, किसान की फसल बर्बाद; सड़क पर गहरे गड्ढे
माई सिटी रिपोर्टर, हिसार (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Wed, 22 Oct 2025 11:29 AM IST
विज्ञापन
सार
पिछले एक महीने से हाईवे पर पानी का बहाव बंद होने के बाद भी करीब 500 मीटर क्षेत्र में सड़क पर गहरे गड्ढे और कीचड़ मौजूद है। सितंबर के पहले सप्ताह में गांव सरसौद को डूबने से बचाने के लिए ग्रामीणों ने जेसीबी से हाईवे के डिवाइडर तोड़कर पानी को खेड़ी बर्की की ओर निकाला था।
ट्राली पलटी
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे 52 पर गांव सरसौद के पास सड़क की जर्जर हालत के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार सुबह धान से भरी एक ट्राली गड्ढों और कीचड़ के कारण पलट गई, जिससे किसान की पूरी फसल बर्बाद हो गई। क्रेन की मदद से ट्राली को हटाया गया, लेकिन कीचड़ में गिरने से धान खराब हो चुका है।
Trending Videos
पिछले एक महीने से हाईवे पर पानी का बहाव बंद होने के बाद भी करीब 500 मीटर क्षेत्र में सड़क पर गहरे गड्ढे और कीचड़ मौजूद है। सितंबर के पहले सप्ताह में गांव सरसौद को डूबने से बचाने के लिए ग्रामीणों ने जेसीबी से हाईवे के डिवाइडर तोड़कर पानी को खेड़ी बर्की की ओर निकाला था। इस दौरान लगातार पानी के बहाव से सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अब पानी का बहाव बंद होने के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं हुई, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाहन चालकों का कहना है कि गड्ढों और कीचड़ के कारण हाईवे पर सफर जोखिम भरा हो गया है। एनएचएआई ने टोल कंपनी को सड़क की मरम्मत के लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। स्थानीय लोगों और किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि सड़क को जल्द दुरुस्त किया जाए ताकि हादसों और नुकसान से बचा जा सके।