{"_id":"697b9f97c8ecd8c92407f36d","slug":"instructions-to-remove-electric-poles-standing-and-tilted-in-the-middle-of-roads-by-february-10-hisar-news-c-21-hsr1020-800785-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: बीच सड़कों में खड़े व झुके बिजली खंभों को 10 फरवरी तक हटाने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: बीच सड़कों में खड़े व झुके बिजली खंभों को 10 फरवरी तक हटाने के निर्देश
विज्ञापन
विज्ञापन
हिसार। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) में प्रबंध निदेशक (एमडी) विक्रम सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। विद्युत सदन के कॉन्फ्रेंस रूम में आयोजित बैठक में एमडी ने बीच सड़कों में खड़े पोल बदलने और झुके हुए पोल हटाने का कार्य 10 फरवरी तक पूरा करने के निर्देश दिए। खेतों में लटक रही ढीली बिजली तारों के लिए फरवरी के अंत तक जीपीएस सर्वे कराने और 30 अप्रैल 2026 तक सुधार पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। खतरनाक पोलों को तुरंत शिफ्ट करने के निर्देश भी दिए गए।
बैठक में सबस्टेशनों की ओवरलोडिंग समाप्त करने, खराब मीटर बदलने और औसत बिलों में त्रुटियों को सुधारने पर जोर दिया गया। बकाया राशि की वसूली तेज करने और डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ लैंड रिकवरी एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ट्यूबवेल कनेक्शनों के मामले में भी तेजी लाने और 31 दिसंबर 2025 तक राशि जमा करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन प्राथमिकता पर जारी करने के निर्देश दिए गए।
इस दौरान निदेशक (ऑपरेशन) विपिन गुप्ता, निदेशक (वित्त) रतन कुमार वर्मा सहित मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अभियंता अधिकारी, मुख्य अभियंता (ऑपरेशन) हिसार एवं दिल्ली, डीएचबीवीएन के अंतर्गत कार्यरत सभी ऑपरेशन के अधीक्षण अभियंता उपस्थित रहे।
विभागीय योजना की प्रगति की हुई समीक्षा :
एमडी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, एचवीपीएन और डीएचबीवीएन ट्रांसफॉर्मरों पर ओवरलोडिंग, सोलर संयंत्रों की स्थिति, ट्यूबवेल कनेक्शन, खतरनाक लाइनों की शिफ्टिंग और मेरा गांव जगमग गांव योजना की प्रगति की समीक्षा की। झुके, निष्क्रिय और टूटे पोलों के सुधार, प्रोविजनल बिलिंग, लंबित सोलर नेट मीटरिंग और वारंटी अवधि में क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत पर चर्चा की गई। एमडी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अद्यतन, सटीक और समग्र आंकड़ों के साथ प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि बिजली आपूर्ति सुरक्षित, विश्वसनीय और उपभोक्ता-अनुकूल बनाई जा सके।
Trending Videos
बैठक में सबस्टेशनों की ओवरलोडिंग समाप्त करने, खराब मीटर बदलने और औसत बिलों में त्रुटियों को सुधारने पर जोर दिया गया। बकाया राशि की वसूली तेज करने और डिफॉल्टर उपभोक्ताओं के खिलाफ लैंड रिकवरी एक्ट के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। ट्यूबवेल कनेक्शनों के मामले में भी तेजी लाने और 31 दिसंबर 2025 तक राशि जमा करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन प्राथमिकता पर जारी करने के निर्देश दिए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान निदेशक (ऑपरेशन) विपिन गुप्ता, निदेशक (वित्त) रतन कुमार वर्मा सहित मुख्यालय के सभी वरिष्ठ अभियंता अधिकारी, मुख्य अभियंता (ऑपरेशन) हिसार एवं दिल्ली, डीएचबीवीएन के अंतर्गत कार्यरत सभी ऑपरेशन के अधीक्षण अभियंता उपस्थित रहे।
विभागीय योजना की प्रगति की हुई समीक्षा :
एमडी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, एचवीपीएन और डीएचबीवीएन ट्रांसफॉर्मरों पर ओवरलोडिंग, सोलर संयंत्रों की स्थिति, ट्यूबवेल कनेक्शन, खतरनाक लाइनों की शिफ्टिंग और मेरा गांव जगमग गांव योजना की प्रगति की समीक्षा की। झुके, निष्क्रिय और टूटे पोलों के सुधार, प्रोविजनल बिलिंग, लंबित सोलर नेट मीटरिंग और वारंटी अवधि में क्षतिग्रस्त ट्रांसफॉर्मरों की मरम्मत पर चर्चा की गई। एमडी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अद्यतन, सटीक और समग्र आंकड़ों के साथ प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करें ताकि बिजली आपूर्ति सुरक्षित, विश्वसनीय और उपभोक्ता-अनुकूल बनाई जा सके।