{"_id":"697b9ec31be9b305370ba6cd","slug":"kamla-devi-murder-case-no-clues-found-about-the-accused-sp-reaches-the-village-to-collect-evidence-hisar-news-c-21-hsr1020-801075-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: कमला देवी हत्याकांड... आरोपियों का नहींं लगा सुराग, सबूत जुटाने गांव पहुंचेे एसपी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: कमला देवी हत्याकांड... आरोपियों का नहींं लगा सुराग, सबूत जुटाने गांव पहुंचेे एसपी
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:43 AM IST
विज्ञापन
गांव खांडा खेड़ी में घटनास्थल का निरीक्षण करते एसपी अमित यशवर्धन।
विज्ञापन
बास। गांव खांडा खेड़ी में 61 वर्षीय महिला कमला देवी की लूट के बाद हत्या की गुत्थी वीरवार को भी अनसुलझी रही। गांव खांडा खेड़ी में 61 वर्षीय कमला देवी की हत्या और जेवरात लूट के मामले में हांसी के पुलिस अधीक्षक अमित यशवर्धन ने वीरवार को घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत कर घटना के तथ्य और सबूत जुटाए।
एसपी ने जांच टीम को निर्देश दिए कि सभी साक्ष्यों, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक जांच और सीसीटीवी फुटेज को प्राथमिकता पर लेते हुए निष्पक्ष और गहन जांच करें। उन्होंने कहा कि संलिप्त आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए।एसपी ने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अजनबी की आवाजाही की जानकारी पुलिस को तुरंत दें। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
यह था मामला
गांव खांडा खेड़ी में मंगलवार को 61 वर्षीय कमला देवी की हत्या कर चेन और झुमके लूट लिए गए। मृतका के बेटे मोहित का कहना है कि हत्या लूट की नीयत से की गई। हालांकि घर की अलमारी में 2.10 लाख रुपये और अन्य जेवरात सुरक्षित मिले। नारनौंद थाना पुलिस ने घटना की जांच में जुटी है।
::::::::::::::::::
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सीआईए स्टाफ नारनौंद और हांसी के नारनौंद थाना की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। साइबर सेल टीम भी जांच में जुटीहै। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - अमित यशवर्धन ,एसपी, हांसी।
Trending Videos
एसपी ने जांच टीम को निर्देश दिए कि सभी साक्ष्यों, पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक जांच और सीसीटीवी फुटेज को प्राथमिकता पर लेते हुए निष्पक्ष और गहन जांच करें। उन्होंने कहा कि संलिप्त आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाए।एसपी ने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अजनबी की आवाजाही की जानकारी पुलिस को तुरंत दें। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह था मामला
गांव खांडा खेड़ी में मंगलवार को 61 वर्षीय कमला देवी की हत्या कर चेन और झुमके लूट लिए गए। मृतका के बेटे मोहित का कहना है कि हत्या लूट की नीयत से की गई। हालांकि घर की अलमारी में 2.10 लाख रुपये और अन्य जेवरात सुरक्षित मिले। नारनौंद थाना पुलिस ने घटना की जांच में जुटी है।
::::::::::::::::::
आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। सीआईए स्टाफ नारनौंद और हांसी के नारनौंद थाना की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। साइबर सेल टीम भी जांच में जुटीहै। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - अमित यशवर्धन ,एसपी, हांसी।