सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Protest against government policies on 16th

Hisar News: सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन 16 को

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 02 Jan 2026 12:28 AM IST
विज्ञापन
Protest against government policies on 16th
 मांगोंं को लेकर एसडीएम कार्यालय पर धरना देते किसान सभा पदाधिकारी व कार्यकर्ता।
विज्ञापन
हिसार। किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की हिसार तहसील कमेटी का एसडीएम कार्यालय पर चल रहा धरना वीरवार को 67वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता तहसील प्रधान रमेश मिरकां ने की, जबकि संचालन तहसील सचिव अभयराम फौजी ने किया।
Trending Videos




रमेश मिरकां और अभयराम फौजी ने बताया कि सरकार की नीतियों के खिलाफ 16 जनवरी को अखिल भारतीय किसान सभा, खेत मजदूर संगठन और सीटू संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। इसके तहत सुबह 10 बजे एचएयू के गेट नंबर चार के सामने स्थित स्मृतिवन पार्क में कार्यकर्ता एकत्र होंगे और वहां से जुलूस निकालते हुए जिला मुख्यालय पहुंचकर उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन का रवैया नहीं बदला तो एसडीएम कार्यालय का घेराव भी किया जा सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार किसानों और मजदूरों के साथ धोखा कर रही है। बीज विधेयक और श्रम कानूनों के जरिए खेती-किसानी व मजदूर वर्ग को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है।

राज्य उपप्रधान शमशेर नंबरदार ने कहा कि बाढ़ प्रभावित गांवों में अब तक कोई ठोस राहत कार्य नहीं हुआ है। आगामी फसलों की बिजाई प्रभावित है और मुआवजे के नाम पर किसानों के साथ मजाक किया गया। उन्होंने बताया कि पूरे हरियाणा में फसल नुकसान के लिए मात्र 116 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं, जो नाकाफी हैं। इसके अलावा डीएपी खाद की किल्लत, कालाबाजारी और निजी दुकानों की मनमानी से किसान परेशान हैं। किसान सभा ने सरकार की नीतियों के खिलाफ गांव-गांव जाकर आंदोलन तेज करने का एलान किया। धरने को लक्ष्मण शाहपुर, रतन मात्रश्याम, कमला देवी, बलराज सहरावत, सुरेन्द्र मान आदि ने भी संबोधित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed