Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Hisar News
›
Thieves broke into seven shops simultaneously in Bawal; the thieves were caught on CCTV cameras.
{"_id":"6957706abe0b1094b2034f8e","slug":"video-thieves-broke-into-seven-shops-simultaneously-in-bawal-the-thieves-were-caught-on-cctv-cameras-2026-01-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"बावल में एक साथ 7 दुकानों के चोरों ने तोड़े ताले, सीसीटीवी कैमरे में दिखे चोर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बावल में एक साथ 7 दुकानों के चोरों ने तोड़े ताले, सीसीटीवी कैमरे में दिखे चोर
1 जनवरी की देर रात रात नागल तेजू अड्डे पर चोरों ने बेखौफ होकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने एक के बाद एक सात दुकानों के ताले तोड़कर नकदी व सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह पूरी घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें तीन युवक वारदात को अंजाम देते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।
चोर कटर की मदद से ताले काटते हुए कबाड़ी की दुकान, एक डॉक्टर की दुकान, सीएचसी सेंटर के पास स्थित दुकान सहित कुल सात दुकानों में घुसे। चोरों ने पहले सभी दुकानों के ताले काटे और फिर सामान समेटना शुरू कर दिया। वारदात के बाद चोरों ने सभी टूटे हुए ताले कबाड़ी की दुकान के अंदर फेंक दिए, जिससे साफ जाहिर होता है कि चोरी पूरी प्लानिंग के साथ की गई।
इतना ही नहीं, चोरों ने एक कैफे का भी ताला तोड़ा और दुकान के अंदर बैठकर जश्न मनाया। बताया जा रहा है कि चोरों ने कैफे के अंदर खाने-पीने की चीजों का सेवन किया और वहां कुछ समय तक रुके रहे। क्षेत्र में पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।
सुबह जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो ताले टूटे देखकर उनके होश उड़ गए। घटना की सूचना तुरंत बावल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दुकानदारों से भी चोरी गए सामान और नकदी की जानकारी जुटाई जा रही है।
दुकानदारों ने क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।