{"_id":"697bacfefd1c67411c032126","slug":"sanitation-workers-will-collect-garbage-from-every-house-work-order-will-be-allotted-next-week-hisar-news-c-21-hsr1020-800616-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hisar News: घर-घर से कचरा उठाएंगे सफाई कर्मचारी, अगले सप्ताह अलॉट होगा वर्क ऑर्डर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hisar News: घर-घर से कचरा उठाएंगे सफाई कर्मचारी, अगले सप्ताह अलॉट होगा वर्क ऑर्डर
संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
हांसी। शहर में फरवरी में डोर टू डोर (घर-घर से) कचरा उठान का कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए प्रस्ताव को सरकार की तरफ से मंजूरी मिल गई है। अगले सप्ताह में चयनित फर्म को वर्क ऑर्डर अलॉट किया जाएगा। वीरवार को जिला सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में शिकायतों की सुनवाई करते हुए एसडीएम राजेश खोथ ने यह जानकारी दी।
शिविर में शहर स्थित बाबा श्री श्याम मंदिर के आसपास सार्वजनिक शौचालय न होने का मुद्दा उठाया गया। इस पर एसडीएम राजेश खोथ ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर के आसपास एक सार्वजनिक शौचालय बनवाना सुनिश्चित करें। यह शौचालय ऐसी जगह बनवाया जाए जिसकी सुविधा अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। शौचालय निर्माण को लेकर शीघ्र स्थान का चयन कर निर्माण कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए।
शिविर में विश्वकर्मा चौक क्षेत्र निवासी व्यक्ति की ओर से बदहाल सफाई व्यवस्था का मुद्दा भी रखा गया। एसडीएम ने अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जगह-जगह कचरे के ढेर लगने की समस्या से निजात मिलेगी। सफाई कर्मचारी कचरा उठान के लिए डोर टू डोर पहुंचेंगे। इसके लिए तैयार प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने एक अन्य शिकायत के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शहर के वार्ड नंबर 19 में सीवरेज लाइन की साफ सफाई का कार्य आगामी एक महीने के अंदर पूरा करवाया जाए।
एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए। इस दौरान धर्मवीर रंगा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
20 शिकायतें रखी गईं शिविर में :
समाधान शिविर में करीब 20 शिकायतें रखी गईं। इनमें अधिकांश परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में आय दुरुस्त करवाने संबंधी रहीं। एसडीएम ने शिकायतें गंभीरता से सुनीं और इनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Trending Videos
शिविर में शहर स्थित बाबा श्री श्याम मंदिर के आसपास सार्वजनिक शौचालय न होने का मुद्दा उठाया गया। इस पर एसडीएम राजेश खोथ ने नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर के आसपास एक सार्वजनिक शौचालय बनवाना सुनिश्चित करें। यह शौचालय ऐसी जगह बनवाया जाए जिसकी सुविधा अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। शौचालय निर्माण को लेकर शीघ्र स्थान का चयन कर निर्माण कार्य शुरू करवाने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिविर में विश्वकर्मा चौक क्षेत्र निवासी व्यक्ति की ओर से बदहाल सफाई व्यवस्था का मुद्दा भी रखा गया। एसडीएम ने अधिकारियों को व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जगह-जगह कचरे के ढेर लगने की समस्या से निजात मिलेगी। सफाई कर्मचारी कचरा उठान के लिए डोर टू डोर पहुंचेंगे। इसके लिए तैयार प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। उन्होंने एक अन्य शिकायत के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शहर के वार्ड नंबर 19 में सीवरेज लाइन की साफ सफाई का कार्य आगामी एक महीने के अंदर पूरा करवाया जाए।
एसडीएम ने सभी विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं के लाभ से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिए। इस दौरान धर्मवीर रंगा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
20 शिकायतें रखी गईं शिविर में :
समाधान शिविर में करीब 20 शिकायतें रखी गईं। इनमें अधिकांश परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) में आय दुरुस्त करवाने संबंधी रहीं। एसडीएम ने शिकायतें गंभीरता से सुनीं और इनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।