सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Hisar News ›   Sewer overflow will be relieved, work on four pumping stations will pick up pace

Hisar News: सीवर ओवरफ्लो से मिलेगी निजात, 4 पंपिंग स्टेशन का काम पकडे़गा रफ्तार

संवाद न्यूज एजेंसी, हिसार Updated Fri, 02 Jan 2026 12:31 AM IST
विज्ञापन
Sewer overflow will be relieved, work on four pumping stations will pick up pace
विज्ञापन
हिसार। शहरवासियों के लिए जी का जंजाल बनी सीवर व्यवस्था सुधारने के लिए चार पंपिंग स्टेशन (डिस्पोजल) बनाए जाएंगे। मिल गेट जिंदल पार्क, 12 क्वार्टर श्मशान भूमि, औद्योगिक क्षेत्र और कैनाल कॉलोनी में बनाए जाने वाले पंपिंग स्टेशन के टेंडर को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय खरीद समिति ने अनुमति दे दी है। अब जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। अमृत टू के तहत शहर में करीब 236 करोड़ रुपये की लागत से सीवर संबंधी कार्य करवाए जाएंगे। इसी के तहत उन इलाकों में ये पंपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे जहां सीवर ओवरफ्लो की समस्या ज्यादा है।
Trending Videos




मिल गेट जिंदल पार्क में बनने वाले पंपिंग स्टेशन से मिर्जापुर रोड, रायपुर रोड, विराट नगर, तरसेम नगर, हनुमान कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, कप्तान स्कूल रोड एरिया के लोगों को फायदा होगा। जिंदल पार्क पंपिंग स्टेशन से ऋषि नगर एसटीपी तक नई लाइन बिछाई जाएगी। एक पंपिंग स्टेशन 12 क्वार्टर श्मशान भूमि की जगह पर बनाया जाएगा। इसके बनने से नेताजी कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, शिव नगर, लीलूराम पार्क एरिया, टिब्बा दानाशेर एरिया, महावीर कॉलोनी के बाशिंदों को लाभ होगा। इसी पंपिंग स्टेशन से लाहौरिया चौक तक अलग लाइन बिछाई जाएगी। यहीं पर इस लाइन को जिंदल पार्क से आ रही सीवर लाइन में जोड़ दिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन




औद्योगिक क्षेत्र पंपिंग स्टेशन को किया जाएगा अपग्रेड



औद्योगिक क्षेत्र पंपिंग स्टेशन की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। यहां से नई लाइन बिछाकर जिंदल चौक पर सूर्य नगर की तरफ से आ रही लाइन के साथ जोड़ा जाएगा। इसके बाद इस लाइन को कैमरी 33 फुट रोड पर प्रस्तावित एसटीपी तक ले जाया जाएगा। इस स्टेशन के अपग्रेड होने से औद्योगिक क्षेत्र की सीवर व्यवस्था में सुधार होगा। मॉडल टाउन पंपिंग स्टेशन और तारा नगर में प्रस्तावित पंपिंग स्टेशन भी इसी एसटीपी से जोड़े जाएंगे। फिलहाल ये शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) के तोशाम रोड पर बने एसटीपी से जुड़े हुए हैं। इसके अलावा कैनाल कॉलोनी में भी पंपिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इसके बनने से कृष्णा नगर, बैंक कॉलोनी, लाजपत नगर के बाशिंदों को फायदा होगा। इस पंपिंग स्टेशन को लघु सचिवालय के डिस्पोजल से जोड़ा जाएगा।



इन टेंडर को भी मिली मंजूरी



कमेटी ने मिल गेट से जहाजपुल चौक और दयानंद कॉलेज से ऋषि नगर एसटीपी तक बिना खुदाई सीवर लाइन मजबूतीकरण (सीआईपीपी) कार्य के टेंडर को भी मंजूरी दे दी है।

अमृत टू के तहत शहर में चार पंपिंग स्टेशन बनाए जाने हैं। इनके टेंडर को मंजूरी मिल चुकी है।जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इनके बनने से शहरवासियों को सीवर ओवरफ्लो की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी।
- बलकार सिंह, एक्सईएन, जनस्वास्थ्य विभाग
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed