{"_id":"69367e2331326235540945b3","slug":"two-friends-died-in-road-accident-at-jind-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: सड़क हादसे में दो दोस्तों की हुई मौत, एक गंभीर घायल, उगालन रोड पर हुआ हादसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: सड़क हादसे में दो दोस्तों की हुई मौत, एक गंभीर घायल, उगालन रोड पर हुआ हादसा
संवाद न्यूज एजेंसी बास (हिसार)
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 08 Dec 2025 12:58 PM IST
सार
उगालन रोड पर रविवार रात बाइक फिसलने से जींद से लौट रहे तीन दोस्त गंभीर घायल हो गए। इनमें से दो को जींद के नागरिक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
Accident demo
- फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
गांव खांडा खेड़ी के पास उगालन रोड पर रविवार रात बाइक फिसलने से जींद से लौट रहे तीन दोस्त गंभीर घायल हो गए। इनमें से दो को जींद के नागरिक अस्पताल में मृत घोषित कर दिया। एक युवक को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Trending Videos
गांव उगालन निवासी संजीव (27), अंकुश (22) और मनमोहन (22) बाइक पर किसी काम से जींद गए थे। वहां से लौटते वक्त करीब आठ बजे खांडा खेड़ी गांव के पास बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। तीनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस की मदद से तीनों को जींद के नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अंकुश और मनमोहन को मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
संजीव को वहीं के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गांव में हादसे की जानकारी मिलते ही शोक का माहौल है। वहीं, मृतकों के घर में कोहराम मच गया। अंकुश के पिता संजय ने बताया कि बेटे की शादी एक महीने पहले ही हुई थी। वहीं, मनमोहन अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। तीनों दोस्त अक्सर साथ में आते-जाते थे। सूचना पाकर नारनौंद थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी सदानंद ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जींद के नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंपेंगे। प्रारंभिक जांच में हादसा बाइक फिसलने से हुआ, फिर भी जांच कर रहे हैं कि कहीं किसी वाहन ने टक्कर तो नहीं मारी।