{"_id":"6962b9e4786e7aca0704a828","slug":"a-human-fetus-was-found-in-the-garbage-near-sector-6-police-have-launched-an-investigation-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-120198-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: सेक्टर-6 किनारे कचरे में मिला मानव भ्रूण, पुलिस जांच में जुटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: सेक्टर-6 किनारे कचरे में मिला मानव भ्रूण, पुलिस जांच में जुटी
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:13 AM IST
विज्ञापन
-फोटो 56 : सेक्टर-6 की पहली पुलिया के निकट नहर किनारे कचरे में मिले भू्रण को उठाते पुलिसकर्मी।
विज्ञापन
बहादुरगढ़। सेक्टर-6 की पहली पुलिया के निकट नहर किनारे कचरे के ढेर में एक मानव भ्रूण मिला। यहां तीन से चार महीने का लड़के का बताया जा रहा है। इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद हो सकेगी। सेक्टर-6 थाना ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
नहर के साथ महावीर पार्क की ओर जा रहे मार्ग पर शनिवार की सुबह राहगीर की भ्रूण पर नजर पड़ी। कोई वाहन भ्रूण को कुचल न दे, इसलिए उसने साइड में रख दिया। इसके बाद नजदीक मौजूद ब्लिंकिट कर्मियों को मामले से अवगत कराया।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सेक्टर-6 थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है।
ब्लिंकिट राइडर आर्यन उर्फ जोनी की शिकायत पर सेक्टर-6 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अक्तूबर में भी छोटूराम पार्क में नहर के अंदर एक भ्रूण मिला था।
शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। आसपास के क्षेत्र की फुटेज चेक की जा रही है। अस्पतालाें का रिकाॅर्ड भी खंगाला जा रहा है।
- जयभगवान, एसएचओ, सेक्टर-6, बहादुरगढ़।
Trending Videos
नहर के साथ महावीर पार्क की ओर जा रहे मार्ग पर शनिवार की सुबह राहगीर की भ्रूण पर नजर पड़ी। कोई वाहन भ्रूण को कुचल न दे, इसलिए उसने साइड में रख दिया। इसके बाद नजदीक मौजूद ब्लिंकिट कर्मियों को मामले से अवगत कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सेक्टर-6 थाने से पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भेज दिया है।
ब्लिंकिट राइडर आर्यन उर्फ जोनी की शिकायत पर सेक्टर-6 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। अक्तूबर में भी छोटूराम पार्क में नहर के अंदर एक भ्रूण मिला था।
शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। आसपास के क्षेत्र की फुटेज चेक की जा रही है। अस्पतालाें का रिकाॅर्ड भी खंगाला जा रहा है।
- जयभगवान, एसएचओ, सेक्टर-6, बहादुरगढ़।