{"_id":"6962ba01d3719419bd0d96fd","slug":"after-the-winter-break-extra-classes-will-be-held-for-tenth-and-twelfth-grade-students-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-130433-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: सर्दी की छुट्टी के बाद दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की लगेंगी अतिरिक्त कक्षाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: सर्दी की छुट्टी के बाद दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की लगेंगी अतिरिक्त कक्षाएं
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झज्जर। सर्दी की छुट्टी के बाद विद्यार्थी अपनी वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी में जुट जाएंगे। इस बार 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग ने अतिरिक्त कक्षाएं लगाने की योजना तैयार की है।
इससे विद्यार्थियों को विषय संबंधित जो कांसेप्ट समझ नहीं आ रहे हैं, उनकी रिवीजन बेहतर तरीके से हो सकेगी। खास तौर पर कमजोर विद्यार्थियों के लिए यह अतिरिक्त कक्षाएं मददगार साबित होंगी।
होनहार और कमजोर बच्चों का ग्रुप बनाकर तैयारी करवाई जाएगी ताकि अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को देखकर कमजोर बच्चे मोटिवेट हो सकें। शिक्षक भी कमजोर बच्चों पर फोकस करेंगे ताकि बोर्ड परिणाम पिछले साल के मुकाबले बेहतर आए।
हर स्कूल में एक दिन बिताएंगे अधिकारी
स्कूल खुलने के बाद एक दिन सभी अधिकारी एक-एक स्कूल में बिताएंगे और पूरा दिन रहकर स्कूल की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इस दौरान स्कूल में मिल रही बिजली, पानी, शौचालय, मिड-डे-मिल की सुविधाओं को परखा जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर फोकस किया जाएगा। जिले में पांच ब्लाक है और एक-एक दिन में सभी अधिकारी पांच ब्लाक में रहकर मानिटरिंग करने का काम करेंगे।
डीसी और अन्य अधिकारियों से इंट्रेशन करवाया जाएगा जागरूक
बोर्ड परीक्षाओं से पहले 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड की परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं 22 जनवरी से शुरू होंगी। इसके बाद 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को मोटिवेट करने को लेकर जिलास्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें डीसी, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को निमंत्रण दिया जाएगा ताकि वह विद्यार्थियों को परीक्षाओं को लेकर जागरूक करें और टिप्स दे सकें।
बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर विशेष तैयार की जा रही है। छुट्टियों के बाद 10वीं व 12वीं कक्षा के बच्चों की अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी। विद्यार्थियों के डाउट्स दूर करने के लिए शिक्षकों को और अधिक मेहनत कराने को कहा गया है। एक दिन अधिकारी सभी स्कूलों में रहकर व्यवस्थाओं को भी देखेंगे। उसी रिपोर्ट के आधार पर कमियों को दूर करने का काम भी किया जाएगा।
- रतिंदर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी
Trending Videos
इससे विद्यार्थियों को विषय संबंधित जो कांसेप्ट समझ नहीं आ रहे हैं, उनकी रिवीजन बेहतर तरीके से हो सकेगी। खास तौर पर कमजोर विद्यार्थियों के लिए यह अतिरिक्त कक्षाएं मददगार साबित होंगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
होनहार और कमजोर बच्चों का ग्रुप बनाकर तैयारी करवाई जाएगी ताकि अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को देखकर कमजोर बच्चे मोटिवेट हो सकें। शिक्षक भी कमजोर बच्चों पर फोकस करेंगे ताकि बोर्ड परिणाम पिछले साल के मुकाबले बेहतर आए।
हर स्कूल में एक दिन बिताएंगे अधिकारी
स्कूल खुलने के बाद एक दिन सभी अधिकारी एक-एक स्कूल में बिताएंगे और पूरा दिन रहकर स्कूल की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इस दौरान स्कूल में मिल रही बिजली, पानी, शौचालय, मिड-डे-मिल की सुविधाओं को परखा जाएगा। साथ ही विद्यार्थियों की पढ़ाई को लेकर फोकस किया जाएगा। जिले में पांच ब्लाक है और एक-एक दिन में सभी अधिकारी पांच ब्लाक में रहकर मानिटरिंग करने का काम करेंगे।
डीसी और अन्य अधिकारियों से इंट्रेशन करवाया जाएगा जागरूक
बोर्ड परीक्षाओं से पहले 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड की परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं 22 जनवरी से शुरू होंगी। इसके बाद 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को मोटिवेट करने को लेकर जिलास्तरीय कार्यक्रम होगा, जिसमें डीसी, एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को निमंत्रण दिया जाएगा ताकि वह विद्यार्थियों को परीक्षाओं को लेकर जागरूक करें और टिप्स दे सकें।
बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर विशेष तैयार की जा रही है। छुट्टियों के बाद 10वीं व 12वीं कक्षा के बच्चों की अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी। विद्यार्थियों के डाउट्स दूर करने के लिए शिक्षकों को और अधिक मेहनत कराने को कहा गया है। एक दिन अधिकारी सभी स्कूलों में रहकर व्यवस्थाओं को भी देखेंगे। उसी रिपोर्ट के आधार पर कमियों को दूर करने का काम भी किया जाएगा।
- रतिंदर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी