{"_id":"68cd27d05cf8585c1a0aac68","slug":"abvp-candidate-aryan-mann-of-bahadurgarh-became-new-president-in-delhi-university-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली यूनिवर्सिटी में हरियाणा का डंका: बहादुरगढ़ का छोरा... ABVP के आर्यन मान बने प्रधान, जानिए इनके बारे में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली यूनिवर्सिटी में हरियाणा का डंका: बहादुरगढ़ का छोरा... ABVP के आर्यन मान बने प्रधान, जानिए इनके बारे में
संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 19 Sep 2025 03:22 PM IST
विज्ञापन
सार
दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के प्रत्याशी आर्यन मान की जीत पर बहादुरगढ़ में भी जश्न का माहौल बना हुआ है। बहादुरगढ़ में आतिशबाजी की जा रही है। लोग जीत की खुशी में मिठाइयां बांट रहे हैं।

आर्यन मान।
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
देश की राजधानी दिल्ली में हरियाणा का डंका बजा है। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के चुनाव में हरियाणा का छोरा प्रधान बना है। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने सभी पदों पर जीत हासिल की है। हरियाणा के बहादुरगढ़ का आर्यन मान ने दिल्ली यूनिवर्सिटी का नया प्रधान बना है। यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में आर्यन मान ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। आर्यन मान को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने प्रधान पद का उम्मीदवार बनाया था। आर्यन मान को कुल 28841 वोट मिले हैं। उन्होंने एनएसयूआई के उम्मीवार को लगभग 16 हजार वोटों से हराया है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी के प्रत्याशी आर्यन मान की जीत पर बहादुरगढ़ में भी जश्न का माहौल बना हुआ है। बहादुरगढ़ में आतिशबाजी की जा रही है। लोग जीत की खुशी में मिठाइयां बांट रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादुरगढ़ के गांव सिद्दीपुर लोवा गांव के आर्यन मान लोवा सत्रह खाप के प्रधान रहे स्व. श्रीचंद मान के पौत्र हैं। आर्यन मान समाजसेवी सिकंदर मान के बेटे और अशोक मान व दलबीर मान के भतीजे हैं। आर्यन ने हंसराज कॉलेज से स्नातक की है और हाल फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी से लाइब्रेरी साइंस में एमए कर रहे हैं। आर्यन मान ने आर्ट कैंपस के पास हुए छात्र गर्जना कार्यक्रम में भी खूब सुर्खियां बटोरी थी।
आर्यन ने कहा है कि छात्र आजकल अकादमिक और करियर को लेकर काफी तनाव में हैं। छात्रों की मैंटल हेल्थ के इश्यू को कोई भी नहीं समझ रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का चुनाव जीतने के साथ ही हर कॉलेज में मैंटल हेल्थ काउंसलर की नियुक्ति करवाई जाएगी ताकि हर छात्र अपने कैंपस में ही अपनी समस्याओं का समाधान पा सके।
झज्जर के बहादुरगढ़ से हजारों छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए आते हैं। जो छात्र संघ चुनाव में भी निर्णायक भूमिका में रहते हैं। बहादुरगढ़ और हरियाणा के छात्रों के साथ दिल्ली और दूसरे राज्यों के छात्रों से भी आर्यन मान को खूब समर्थन मिला है। डूसू चुनाव में 18 सितंबर को वोटिंग हुई थी और आज को परिणाम घोषित किए गए हैं।