{"_id":"68cc7753c9331abe380d9cce","slug":"missing-boys-bicycle-found-after-36-hours-no-trace-of-anand-found-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-117556-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: 36 घंटे बाद लापता मासूम की साइकिल मिली, नहीं मिला आनंद का सुराग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: 36 घंटे बाद लापता मासूम की साइकिल मिली, नहीं मिला आनंद का सुराग
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Fri, 19 Sep 2025 02:49 AM IST
विज्ञापन

-फोटो 51 : ड्रेन में बच्चे को ढूंढते गोताखोर। संवाद
- फोटो : Samvad
विज्ञापन
बहादुरगढ़। शहर के लाइनपार क्षेत्र के अशोक नगर से 36 घंटे पहले लापता हुए 11 वर्षीय आनंद का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। उत्तरी बाईपास के पास ड्रेन में उसकी साइकिल तो मिल गई थी लेकिन बच्चे का अभी तक कोई पता नहीं है। उसके डूबने की पूरी आशंका है। उसकी तलाश को लेकर दो दिन से स्थानीय निवासियों के अलावा लाइनपार थाना पुलिस ने एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम के साथ दिनभर सर्च अभियान चलाया। नाव लेकर भी उसकी तलाश की जा रही है।
बुधवार की सुबह उत्तरी बाईपास के पास बनाए जा रहे बॉक्स के नजदीक बच्चा साइकिल समेत ड्रेन में गिर गया था। उसकी साइकिल तो मिल गई लेकिन ड्रेन में पानी करीब फीट तक होने के कारण अभी बच्चे का सुराग नहीं लगा है।
सुबह से शाम तक एसडीआरएफ ने नाहरा-नाहरी मार्ग से लेकर छोटूराम नगर और रोहतक-दिल्ली रोड़ तक बच्चे को तलाश किया लेकिन अभी उसका पता नहीं चला है। बच्चे को ढूंढने में 7 एसडीआरएफ के जवान, 4 गोताखोर के अलावा पुलिस के जवान भी जुटे रहे।
लापता आनंद लाइनपार के निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। मूल रूप से परिवार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है लेकिन लंबे समय से यहां अशोक नगर में रहता है। आनंद के पिता सुनील कुमार एचएसआई कंपनी में काम करते हैं, माता गृहिणी है। सुनील के तीन बच्चे हैं।
वार्ड 8 के पार्षद प्रवीण छिल्लर, 6 से पार्षद राजेश तंवर भी मौके पर पहुंंचे और बच्चे रेस्क्यू टीम का सहयोग किया। बताया गया है कि आनंद बुधवार की सुबह घर से साइकिल लेकर निकला था और जब शाम तक भी वापस नहीं लौटा तो उसकी खोज शुरू की गई।
आनंद की साइकिल ड्रेन मेें गिरी थी, वहीं एक महिला ने उसे देखा तो उन्होंने किसी के गिरने की भी संभावना जताई। बाद में जब उसने आसपास के लोगों को सूचना दी तो उन्होंने उसे ढूंढ़ने की कोशिश की और लाइनपार थाना पुलिस को सूचित किया।
लाइनपार थाना प्रभारी और जांच अधिकारी परमजीत सिंह ने कहा कि अशोक नगर से लापता युवक को ड्रेन में ढूंढने की कोशिश की गई है। गोताखोर, एसडीआरएफ के जवानों के अलावा पुलिस प्रयास कर रही है। अभी बच्चे का कोई पता नहीं चला है। शुक्रवार को भी ड्रेन में सर्च अभियान चलाया जाएगा। लापता बच्चे की साइकिल ड्रेन के पास मिली है।
-- -- -- -- --

बुधवार की सुबह उत्तरी बाईपास के पास बनाए जा रहे बॉक्स के नजदीक बच्चा साइकिल समेत ड्रेन में गिर गया था। उसकी साइकिल तो मिल गई लेकिन ड्रेन में पानी करीब फीट तक होने के कारण अभी बच्चे का सुराग नहीं लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुबह से शाम तक एसडीआरएफ ने नाहरा-नाहरी मार्ग से लेकर छोटूराम नगर और रोहतक-दिल्ली रोड़ तक बच्चे को तलाश किया लेकिन अभी उसका पता नहीं चला है। बच्चे को ढूंढने में 7 एसडीआरएफ के जवान, 4 गोताखोर के अलावा पुलिस के जवान भी जुटे रहे।
लापता आनंद लाइनपार के निजी स्कूल में पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। मूल रूप से परिवार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर का रहने वाला है लेकिन लंबे समय से यहां अशोक नगर में रहता है। आनंद के पिता सुनील कुमार एचएसआई कंपनी में काम करते हैं, माता गृहिणी है। सुनील के तीन बच्चे हैं।
वार्ड 8 के पार्षद प्रवीण छिल्लर, 6 से पार्षद राजेश तंवर भी मौके पर पहुंंचे और बच्चे रेस्क्यू टीम का सहयोग किया। बताया गया है कि आनंद बुधवार की सुबह घर से साइकिल लेकर निकला था और जब शाम तक भी वापस नहीं लौटा तो उसकी खोज शुरू की गई।
आनंद की साइकिल ड्रेन मेें गिरी थी, वहीं एक महिला ने उसे देखा तो उन्होंने किसी के गिरने की भी संभावना जताई। बाद में जब उसने आसपास के लोगों को सूचना दी तो उन्होंने उसे ढूंढ़ने की कोशिश की और लाइनपार थाना पुलिस को सूचित किया।
लाइनपार थाना प्रभारी और जांच अधिकारी परमजीत सिंह ने कहा कि अशोक नगर से लापता युवक को ड्रेन में ढूंढने की कोशिश की गई है। गोताखोर, एसडीआरएफ के जवानों के अलावा पुलिस प्रयास कर रही है। अभी बच्चे का कोई पता नहीं चला है। शुक्रवार को भी ड्रेन में सर्च अभियान चलाया जाएगा। लापता बच्चे की साइकिल ड्रेन के पास मिली है।
-फोटो 51 : ड्रेन में बच्चे को ढूंढते गोताखोर। संवाद- फोटो : Samvad