सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Gwalior News ›   Doctor's wife falls in love with an unknown WhatsApp caller, loses lakhs of rupees and video goes viral

डिजिटल फरेब: अनजान वॉट्सएप कॉल से इश्क में पड़ी डॉक्टर की पत्नी, प्रेमी की इस शर्मनाक डिमांड ने कर दिया बर्बाद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, ग्वालियर Published by: दिनेश शर्मा Updated Fri, 19 Sep 2025 04:59 PM IST
विज्ञापन
सार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। एक वॉट्सएप कॉल ने महिला की जिंदगी में जहर घोल दिया। लाखों रुपए के साथ महिला को अपनी इज्जत भी गंवानी पड़ी। मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। 

Doctor's wife falls in love with an unknown WhatsApp caller, loses lakhs of rupees and video goes viral
ग्वालियर पुलिस के पास आया चौंकाने वाला मामला - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

'डिजिटल मोहब्बत' में ग्वालियर की 34 साल की शादीशुदा युवती के साथ जो हुआ, वो सभी के लिए चौंकाने वाला ही नहीं बल्कि एक चेतावनी भी है। इश्क, भरोसा और इमोशन्स के नाम पर एक अनजान युवक ने महिला को इस कदर अपने मोह जाल में फंसाया कि उसने अपनी लाखों रुपए के साथ अपनी इज्जत भी दांव पर लगा दी। महिला के पति डॉक्टर है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर हुई दोस्ती में महिला इतनी अंधी हो गई कि उसने अपना न्यूड वीडियो तक बनाकर भेज दिया। ठग ने उसे गिफ्ट भेजने के बहाने उससे तीन लाख 76 हजार रुपये भी ठगे। फिर वीडियो के नाम पर जब ब्लैकमेलिंग शुरू की तब महिला थाने पहुंची।
loader


दरअसल, वॉट्सएप पर आए एक कॉल के बाद महिला की एक अनजान नंबर से बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे कथित प्यार भरी बातों में बदल गई। युवक ने पहले खुद को अच्छा और समझदार साबित कर पहले युवती का भरोसा जीता, फिर मोहब्बत का जाल बिछाया। कुछ ही हफ्तों वह महिला के दिलो दिमाग पर छा गया, उसने युवती से अपना न्यूड वीडियो भेजने की डिमांड कर दी, और महिला ने विश्वास में आकर भेज भी दिया।इसके बाद शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल। युवक ने वीडियो और फुटेज को वायरल करने की न सिर्फ धमकी दी बल्कि अपने एक दोस्त को वो वीडियो भेज दिए। महिला से लाखो की रकम वसूली गई। लाखों रुपये महिला लुटा बैठी, लेकिन ब्लैकमेलिंग का अंत नहीं हुआ। जब महिला पूरी तरह आर्थिक, मानसिक तनाव और डर से टूट गई, तब वह साहस जुटाकर पुलिस के पास पंहुची। क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आशंका जताई जा रही है कि यह अंतरराष्ट्रीय साइबर गैंग हो सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें- जल्लाद पिता: पहले बेटी की आंखों में मिर्च झोंकी, फिर चाकू गोदकर मौत के घाट उतारा; बस इतनी सी बात पर आया गुस्सा

खुद को एनआरआई बताता था आरोपी
महिला द्वारा पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक महिला के पास एक माह पहले 923007507684 से वॉटसएप कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद का नाम विपिन और खुद को एनआरआई बताया और कहा कि वह उससे दोस्ती करना चाहता है। उस दिन के बाद से अपने डॉक्टर पति से छुपकर महिला और युवक के बीच नियमित और लंबी-लंबी बातचीत शुरू हो गई, जो कुछ दिनो में प्रेम से भरी चर्चाओ में बदल गई।

पहले फोटो मांगे, फिर वीडियो
कथित विपिन ने महिला को लंदन आने के लिए कहा, लेकिन पीड़िता ने इंकार कर दिया। फोन पर परवान चढ़े इस डिजिटल इश्क में पीड़िता से आरोपी विपिन ने फोटो मांगने शुरू कर दिए। पीडिता ने भी आरोपी युवक को अपने कई फोटो विश्वास पर भेज दिए। आरोपी युवक की डिमांड पर महिला ने अपना न्यूड वीडियो बनाकर युवक के वॉटसएप नंबर पर भेज दिया।

ये भी पढ़ें-  बालाघाट कलेक्टर के नाम से बना फर्जी फेसबुक अकाउंट, पूर्व सहयोगी से मांगे 75 हजार

ऐसे शुरू हुआ वसूली का खेल
वीडियो भेजने के बाद आरोपी युवक ने महिला से तोहफा भेजने के नाम पर उसके आधारकार्ड की कॉपी भी वॉट्सएप पर ले ली। इसके बाद आरोपी युवक ने महिला को बताया कि उसने एक पार्सल भेजा है, उसे तुम ले लेना.. पार्सल पर एड्रेस और फोन नंबर भी लिखा होना बताया। अगले दिन महिला के नंबर पर 9459316606 से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपका पार्सल आया है और वह एयरपोर्ट से बोल रहा है। इस पार्सल को लेने के लिए 15 हजार रुपए जीएसटी के चुकाने होंगे। लिहाजा महिला ने 15 हजार का पेमेंट कर दिया। इसके बाद युवक ने डॉलर चेंज करने के नाम पर 46 हजार, गाडी आगे बढ़वाने के नाम पर 1 लाख 20 हजार, परमिट कार्ड बनवाने के नाम पर 1 लाख 15 हजार व सामान की रसीद बनवाने के नाम पर 80 हजार पेमेंट अलग-अलग एकाउंट नंबरों व मोबाइल नंबरों से करने को कहा। पीड़िता ने बातों में आकर आरोपी विपिन को फोन पे एप के जरिए 3 लाख 76 हजार का पेमेंट कर दिया।

अब शुरू हुई ब्लैकमेलिंग
17 सिंतबर को फिर से आरोपी युवक विपिन ने महिला को फोन किया और 2 लाख 85 हजार रुपए की मांग की। महिला ने जब रुपए देने से इंकार किया तो युवक अपने असल रूप में आ गया। उसने कहा कि पार्सल वाले युवक से बात कर लो। जब महिला ने उससे बात की तो उसने सीधी धमकी दी कि पैसे देने पड़ेंगे, अगर नहीं दिए तो तुम्हारा न्यूड वीडियो वायरल कर देंगे। यकीन दिलाने के लिए अनजान युवक ने वह वीडियो भी भेजा जो महिला ने विपिन को भेजा था।

ये भी पढ़ें- तांत्रिक बने युवकों ने अतीत बताकर जीता भरोसा, फिर धन दोगुना करने का लालच देकर ठगे लाखों के जेवर

पुलिस कर रही जांच
इस मामले मे सीएसपी रोबिन जैन का कहना है कि क्राइम ब्रांच टीम मामले की जांच कर रही है। जैन का कहना है कि सोशल मीडिया या फोन पर अनजान लोगों से दोस्ती करना खतरनाक हो सकता है। किसी भी प्रकार के निजी वीडियो या फोटो साझा करने से पहले पूरी तरह पड़ताल कर लेना जरूरी है। अगर किसी से ब्लैकमेलिंग का सामना हो तो तुरंत पुलिस से संपर्क करें।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed