{"_id":"69640487b0f7a2092306b40d","slug":"as-soon-as-they-sold-their-crops-their-old-age-pension-was-cut-off-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-130464-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: इधर फसल बेची, उधर कट गई बुढ़ापा पेंशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: इधर फसल बेची, उधर कट गई बुढ़ापा पेंशन
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:43 AM IST
विज्ञापन
11jjrp04- सरल केंद्र में परिवार पहचान पत्र के काउंटर पर अपनी शिकायत लेकर पहुंचे लोग। संवाद
विज्ञापन
झज्जर। इन दिनों बुजुर्ग परिवार पहचान पत्र और जिला समाज कल्याण कार्यालय के चक्कर काटने को मजबूर हैं। इसका मुख्य कारण बुजुर्गों की पेंशन कटना है। परिवार पहचान पत्र में आय ज्यादा होने के कारण कई बुजुर्गों को मिलने वाली मासिक वृद्धावस्था पेंशन बंद हो गई है।
बताया जा रहा है कि अधिकतर जिन बुजुर्गों की पेंशन रोकी गई है, उसमें सबसे बड़ा कारण परिवार पहचान पत्र में उनकी आय का बढ़ना है। परिवार पहचान पत्र में आय अपडेट होते ही मुख्यालय की तरफ से बुजुर्गों की पेंशन को रोक दिया गया है।
समाज कल्याण विभाग की तरफ से लगभग 685 बुजुर्गों की पेंशन रोकी गई थी, जिसमें से 263 ने अपने-अपने परिवार पहचान पत्रों में आई तकनीकी खामियों को दूर करवा लिया है जबकि 422 लोगों की पेंशन अभी भी रुकी हुई है।
विभाग की मानें तो लगभग 100 से अधिक ऐसे लोग सामने आए हैं, जिनकी परिवार पहचान पत्र में आय बढ़ गई है। इस कारण मुख्य कारण खरीफ सीजन के दौरान बेची गई फसल माना जा रहा है।
फसल की जो राशि किसानों के खातों में आई है, वही खाता नंबर परिवार पहचान पत्र में दिया गया है। इसके चलते उनकी पीपीपी में आय बढ़ने के कारण उनकी बुढ़ापा पेंशन कट गई क्योंकि फसल की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक थी।
इन कारणों से भी रुकी पेंशन
विभाग की तरफ से जिन लोगों की पेंशन रोकी गई, उसमें 63 लोगों का जन्म का रिकाॅर्ड परिवार पहचान पत्र में अपडेट नहीं था। इसके अलावा 162 लोग ऐसे हैं, जिनके आधार नंबर में नाम ही गलत हैं। अब उन सभी को आधार में नाम ठीक करवाने होंगे। इसी प्रकार से 164 लोगों की आयु परिवार पहचान पत्र में सत्यापित नहीं है। साथ ही 296 लोग ऐसे हैं, जिनकी आयु आधार कार्ड से सत्यापित हुई है।
क्रीड विभाग तैयार कर रहा एसओपी
किसानों की फसल बेचने पर परिवार पहचान पत्र में उनकी आय बढ़ोतरी होने पर क्रीड विभाग की तरफ से एसओपी तैयार की जा रही है। इसमें अभी कुछ दिन का समय लगेगा। इसमें कुछ एकड़ की सीमा तय की जाएगी, जिसकी फसल बेचने पर उससे हुई आय किसानों की आय में नहीं गिनी जाएगी। निर्धारित एकड़ से ज्यादा में फसल बेचने पर वह आय में गिनी जाएगी।
बुढ़ापा पेंशन बनी हुई थी। अब वह रोक दी गई है। वह पीपीपी कार्यालय में गया तो बताया गया कि फसल बेचने पर हुई आय पीपीपी में जुड़ गई है। इस कारण पेंशन रुक गई है।
- सुरजीत, किसान
मेरी बुढ़ापा पेंशन रुक गई है। परिवार पहचान पत्र कार्यालय और जिला समाज कल्याण विभाग में भी गया, वहां पर अलग-अलग कारण बताए गए।
- प्रीत सिंह, पेंशनधारी
किसान की उपज से होने वाली आय को लेकर नई एसओपी तैयार की जा रही है। इसमें किसान की जमीन को निर्धारित कर उसमें होने वाली उपज को आय में शामिल नहीं किया जाएगा। उससे ऊपर को शामिल किए जाने योजना है। उसकी एसओपी तैयार हो रही है।
- डाॅ. सतीश खोला, राज्य कोआर्डिनेटर, परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण
Trending Videos
बताया जा रहा है कि अधिकतर जिन बुजुर्गों की पेंशन रोकी गई है, उसमें सबसे बड़ा कारण परिवार पहचान पत्र में उनकी आय का बढ़ना है। परिवार पहचान पत्र में आय अपडेट होते ही मुख्यालय की तरफ से बुजुर्गों की पेंशन को रोक दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
समाज कल्याण विभाग की तरफ से लगभग 685 बुजुर्गों की पेंशन रोकी गई थी, जिसमें से 263 ने अपने-अपने परिवार पहचान पत्रों में आई तकनीकी खामियों को दूर करवा लिया है जबकि 422 लोगों की पेंशन अभी भी रुकी हुई है।
विभाग की मानें तो लगभग 100 से अधिक ऐसे लोग सामने आए हैं, जिनकी परिवार पहचान पत्र में आय बढ़ गई है। इस कारण मुख्य कारण खरीफ सीजन के दौरान बेची गई फसल माना जा रहा है।
फसल की जो राशि किसानों के खातों में आई है, वही खाता नंबर परिवार पहचान पत्र में दिया गया है। इसके चलते उनकी पीपीपी में आय बढ़ने के कारण उनकी बुढ़ापा पेंशन कट गई क्योंकि फसल की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक थी।
इन कारणों से भी रुकी पेंशन
विभाग की तरफ से जिन लोगों की पेंशन रोकी गई, उसमें 63 लोगों का जन्म का रिकाॅर्ड परिवार पहचान पत्र में अपडेट नहीं था। इसके अलावा 162 लोग ऐसे हैं, जिनके आधार नंबर में नाम ही गलत हैं। अब उन सभी को आधार में नाम ठीक करवाने होंगे। इसी प्रकार से 164 लोगों की आयु परिवार पहचान पत्र में सत्यापित नहीं है। साथ ही 296 लोग ऐसे हैं, जिनकी आयु आधार कार्ड से सत्यापित हुई है।
क्रीड विभाग तैयार कर रहा एसओपी
किसानों की फसल बेचने पर परिवार पहचान पत्र में उनकी आय बढ़ोतरी होने पर क्रीड विभाग की तरफ से एसओपी तैयार की जा रही है। इसमें अभी कुछ दिन का समय लगेगा। इसमें कुछ एकड़ की सीमा तय की जाएगी, जिसकी फसल बेचने पर उससे हुई आय किसानों की आय में नहीं गिनी जाएगी। निर्धारित एकड़ से ज्यादा में फसल बेचने पर वह आय में गिनी जाएगी।
बुढ़ापा पेंशन बनी हुई थी। अब वह रोक दी गई है। वह पीपीपी कार्यालय में गया तो बताया गया कि फसल बेचने पर हुई आय पीपीपी में जुड़ गई है। इस कारण पेंशन रुक गई है।
- सुरजीत, किसान
मेरी बुढ़ापा पेंशन रुक गई है। परिवार पहचान पत्र कार्यालय और जिला समाज कल्याण विभाग में भी गया, वहां पर अलग-अलग कारण बताए गए।
- प्रीत सिंह, पेंशनधारी
किसान की उपज से होने वाली आय को लेकर नई एसओपी तैयार की जा रही है। इसमें किसान की जमीन को निर्धारित कर उसमें होने वाली उपज को आय में शामिल नहीं किया जाएगा। उससे ऊपर को शामिल किए जाने योजना है। उसकी एसओपी तैयार हो रही है।
- डाॅ. सतीश खोला, राज्य कोआर्डिनेटर, परिवार पहचान पत्र प्राधिकरण