{"_id":"696404f759ba67cda603a473","slug":"ct-angiography-facility-will-now-be-available-at-the-civil-hospital-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1005-120218-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: नागरिक अस्पताल में अब मिलेगी सीटी एंजियोग्राफी की सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: नागरिक अस्पताल में अब मिलेगी सीटी एंजियोग्राफी की सुविधा
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:45 AM IST
विज्ञापन
फोटो-51:बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा के लिए भवन को किया जा रहा मोडिफाई।
विज्ञापन
बहादुरगढ़। शहर के लोगों को अब बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में सीटी स्कैन के साथ सीटी एंजियोग्राफी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यह सुविधा पहली बार बहादुरगढ़ के सरकारी अस्पताल में शुरू की जा रही है।
अस्पताल में आने वाले मरीजों की हृदय व रक्त नलिकाओं से संबंधित गंभीर बीमारियों की जांच संभव हो सकेगी। इस जांच से यह स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा कि किस मरीज की नसें कहां-कहां से और कितनी ब्लॉक हैं।
अब तक एंजियोग्राफी के लिए मरीजों को रोहतक, दिल्ली या निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था, जहां यह प्रक्रिया कैथेटर के जरिये की जाती थी। यह प्रक्रिया न केवल खर्चीली थी बल्कि मरीजों के लिए दर्दनाक भी होती थी।
सिटी एंजियोग्राफी के शुरू होने से मरीजों को कैथेटर के जरिये होने वाली एंजियोग्राफी से छुटकारा मिलेगा और यह जांच लगभग बिना दर्द के पूरी हो सकेगी। इससे मरीजों का इलाज जल्द और सही दिशा में शुरू हो सकेगा।
यह होता है लाभ
सीटी एंजियोग्राफी में नसों की स्पष्ट और थ्री-डी इमेज प्राप्त होती है, जिससे हृदय रोग, ब्रेन स्ट्रोक, फेफड़ों और अन्य अंगों की नसों में ब्लॉकेज का समय रहते पता लगाया जा सकता है।
बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में सीटी एंजियोग्राफी की भी सुविधा दी जाएगी। सीटी एंजियोग्राफी एक उन्नत इमेजिंग टेस्ट है जो सीटी स्कैन और एक विशेष डाई (कंट्रास्ट मटेरियल) का उपयोग करके शरीर की रक्त वाहिकाओं (धमनियों और नसों) की विस्तृत थ्री-डी तस्वीरें दिखाता है ताकि ब्लॉकेज, थक्के या अन्य समस्याओं का पता लगाया जा सके। इसके फायदे सटीक निदान, गैर-आक्रामक प्रक्रिया, तेजी से परिणाम और स्ट्रोक व हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थितियों की रोकथाम में मदद करना है, जिससे पारंपरिक कैथीटेराइजेशन की जरूरत कम होती है।
- नवनीत सक्सेना, प्रबंधक, ज्योति इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर नोएडा
Trending Videos
अस्पताल में आने वाले मरीजों की हृदय व रक्त नलिकाओं से संबंधित गंभीर बीमारियों की जांच संभव हो सकेगी। इस जांच से यह स्पष्ट रूप से पता चल सकेगा कि किस मरीज की नसें कहां-कहां से और कितनी ब्लॉक हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
अब तक एंजियोग्राफी के लिए मरीजों को रोहतक, दिल्ली या निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था, जहां यह प्रक्रिया कैथेटर के जरिये की जाती थी। यह प्रक्रिया न केवल खर्चीली थी बल्कि मरीजों के लिए दर्दनाक भी होती थी।
सिटी एंजियोग्राफी के शुरू होने से मरीजों को कैथेटर के जरिये होने वाली एंजियोग्राफी से छुटकारा मिलेगा और यह जांच लगभग बिना दर्द के पूरी हो सकेगी। इससे मरीजों का इलाज जल्द और सही दिशा में शुरू हो सकेगा।
यह होता है लाभ
सीटी एंजियोग्राफी में नसों की स्पष्ट और थ्री-डी इमेज प्राप्त होती है, जिससे हृदय रोग, ब्रेन स्ट्रोक, फेफड़ों और अन्य अंगों की नसों में ब्लॉकेज का समय रहते पता लगाया जा सकता है।
बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में सीटी एंजियोग्राफी की भी सुविधा दी जाएगी। सीटी एंजियोग्राफी एक उन्नत इमेजिंग टेस्ट है जो सीटी स्कैन और एक विशेष डाई (कंट्रास्ट मटेरियल) का उपयोग करके शरीर की रक्त वाहिकाओं (धमनियों और नसों) की विस्तृत थ्री-डी तस्वीरें दिखाता है ताकि ब्लॉकेज, थक्के या अन्य समस्याओं का पता लगाया जा सके। इसके फायदे सटीक निदान, गैर-आक्रामक प्रक्रिया, तेजी से परिणाम और स्ट्रोक व हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थितियों की रोकथाम में मदद करना है, जिससे पारंपरिक कैथीटेराइजेशन की जरूरत कम होती है।
- नवनीत सक्सेना, प्रबंधक, ज्योति इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर नोएडा