{"_id":"692f4d544399de34a5092306","slug":"bahadurgarhs-daughter-turiya-ahlawats-powerful-performance-in-taiwan-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-119292-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: ताइवान में बहादुरगढ़ की बेटी तुरिया अहलावत का दमदार प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: ताइवान में बहादुरगढ़ की बेटी तुरिया अहलावत का दमदार प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:04 AM IST
विज्ञापन
फोटो 60: तुरिया अहलावत।
- फोटो : 1
विज्ञापन
बहादुरगढ़ (झज्जर)। ताइवान में आयोजित फेस ऑफ ब्यूटी इंटरनेशनल-2025 प्रतियोगिता में बहादुरगढ़ के डीघल की 21 वर्षीय तुरिया अहलावत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फर्स्ट रनर अप का खिताब हासिल किया। अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता 30 नवंबर को ताइचुंग, ताइवान में आयोजित हुई।
इसमें भारत, जापान, अमेरिका, कोरिया, मलेशिया, बेल्जियम, ब्राजील, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, न्यूजीलैंड, फ्रांस, नीदरलैंड, रूस और कजाखस्तान सहित कई देशों की प्रतिनिधियों ने भाग लिया। तुरिया वर्तमान में बहादुरगढ़ के टाटा न्यू हेवन में अपने परिवार के साथ रह रही हैं। वह हिसार के अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर की छात्रा हैं।
उन्होंने चार अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित रूबरू मिस इंडिया एलीट में विजेता बनकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई थी। इसी उपलब्धि के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उनकी सफलता पर पिता अशोक अहलावत और मां सोनिया अहलावत ने गर्व व्यक्त किया।
वहीं रूबरू के फाउंडर संदीप कुमार ने कहा कि तुरिया अत्यंत प्रतिभाशाली और मेहनती हैं। उनकी वजह से 23 साल बाद पहली बार भारत इस प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा के टॉप थ्री में जगह बनाने में सफल हुआ है।
Trending Videos
इसमें भारत, जापान, अमेरिका, कोरिया, मलेशिया, बेल्जियम, ब्राजील, स्विट्जरलैंड, फिनलैंड, न्यूजीलैंड, फ्रांस, नीदरलैंड, रूस और कजाखस्तान सहित कई देशों की प्रतिनिधियों ने भाग लिया। तुरिया वर्तमान में बहादुरगढ़ के टाटा न्यू हेवन में अपने परिवार के साथ रह रही हैं। वह हिसार के अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर की छात्रा हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने चार अक्टूबर को दिल्ली में आयोजित रूबरू मिस इंडिया एलीट में विजेता बनकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई थी। इसी उपलब्धि के बाद उन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। उनकी सफलता पर पिता अशोक अहलावत और मां सोनिया अहलावत ने गर्व व्यक्त किया।
वहीं रूबरू के फाउंडर संदीप कुमार ने कहा कि तुरिया अत्यंत प्रतिभाशाली और मेहनती हैं। उनकी वजह से 23 साल बाद पहली बार भारत इस प्रतिष्ठित प्रतिस्पर्धा के टॉप थ्री में जगह बनाने में सफल हुआ है।