{"_id":"692f4c868d956c3aa40a3e2e","slug":"red-cross-to-organise-special-camp-on-december-5-to-know-about-unclaimed-bank-deposits-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-128969-2025-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: अनक्लेम्ड बैंक डिपॉजिट जानने के लिए रेडक्रॉस में लगेगा विशेष शिविर पांच दिसंबर को","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: अनक्लेम्ड बैंक डिपॉजिट जानने के लिए रेडक्रॉस में लगेगा विशेष शिविर पांच दिसंबर को
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Wed, 03 Dec 2025 02:01 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झज्जर। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से देश में चलाए जा रहे अनक्लेम्ड डिपॉजिट अवेयरनेस अभियान के अंतर्गत जिले में भी लोगों को जागरूक करने के लिए पांच दिसंबर को रेडक्रॉस भवन में विशेष शिविर लगाया जाएगा। शिविर में उन खातों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी, जिनमें जमा धनराशि 10 वर्षों से अधिक समय से निष्क्रिय पड़ी है और जिसे खाता धारक या उनके परिवार के सदस्य अब भी दावा कर सकते हैं।
एलडीएम विजय सिंह ने बताया कि देश में बैंकों द्वारा ऐसे खातों में जमा राशि को वापस दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है ताकि नागरिक अपनी पूंजी का लाभ उठा सकें। अधिकतर मामलों में लोग पुराने बैंक खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट, बचत खाते या अपने पूर्वजों द्वारा खोले गए खातों को भूल जाते हैं, जिसके कारण यह राशि बैंक द्वारा आरबीआई की डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में स्थानांतरित कर दी जाती है।
विशेष शिविर में बैंक अधिकारी लोगों को यह जानकारी देंगे कि यदि कोई खाता लंबे समय से निष्क्रिय है तो उसमें पड़ी राशि को किस प्रकार पुनः प्राप्त किया जा सकता है। एलडीएम ने बताया कि जिन व्यक्तियों को संदेह है कि उनके या उनके पूर्वजों के नाम से कोई पुराना खाता, जमा राशि या फिक्स्ड डिपॉजिट मौजूद हो सकता है, वे आरबीआई के उदगम पोर्टल https://udgam.rbi.org.in पर जाकर भी अनक्लेम्ड डिपॉजिट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त नागरिक अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं और पहचान से संबंधित दस्तावेज (केवाईसी) प्रस्तुत कर दावा दर्ज करा सकते हैं। योग्य मामलों में बैंक द्वारा ब्याज सहित भुगतान भी किया जाएगा। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस विशेष शिविर में पहुंचकर अपनी या अपने परिवार की भूली हुई जमा राशि की जांच अवश्य कराएं और इस सरकारी पहल का लाभ उठाएं, क्योंकि आपकी पूंजी आपका अधिकार है।
Trending Videos
एलडीएम विजय सिंह ने बताया कि देश में बैंकों द्वारा ऐसे खातों में जमा राशि को वापस दिलाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है ताकि नागरिक अपनी पूंजी का लाभ उठा सकें। अधिकतर मामलों में लोग पुराने बैंक खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट, बचत खाते या अपने पूर्वजों द्वारा खोले गए खातों को भूल जाते हैं, जिसके कारण यह राशि बैंक द्वारा आरबीआई की डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड में स्थानांतरित कर दी जाती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विशेष शिविर में बैंक अधिकारी लोगों को यह जानकारी देंगे कि यदि कोई खाता लंबे समय से निष्क्रिय है तो उसमें पड़ी राशि को किस प्रकार पुनः प्राप्त किया जा सकता है। एलडीएम ने बताया कि जिन व्यक्तियों को संदेह है कि उनके या उनके पूर्वजों के नाम से कोई पुराना खाता, जमा राशि या फिक्स्ड डिपॉजिट मौजूद हो सकता है, वे आरबीआई के उदगम पोर्टल https://udgam.rbi.org.in पर जाकर भी अनक्लेम्ड डिपॉजिट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त नागरिक अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं और पहचान से संबंधित दस्तावेज (केवाईसी) प्रस्तुत कर दावा दर्ज करा सकते हैं। योग्य मामलों में बैंक द्वारा ब्याज सहित भुगतान भी किया जाएगा। जिला प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस विशेष शिविर में पहुंचकर अपनी या अपने परिवार की भूली हुई जमा राशि की जांच अवश्य कराएं और इस सरकारी पहल का लाभ उठाएं, क्योंकि आपकी पूंजी आपका अधिकार है।