{"_id":"686ad30b82fb8ab1a700a41f","slug":"celebrated-50th-birthday-by-planting-50-saplings-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-115944-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: 50 पौधे लगाकर मनाया 50वां जन्मदिवस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: 50 पौधे लगाकर मनाया 50वां जन्मदिवस
विज्ञापन

-फोटो 68 : नजफगढ़ रोड स्थित पार्क में अपने 50वें जन्मदिन पर साथियों के साथ पौधे लगाते समाजसेवी स
- फोटो : mathura
बहादुरगढ़। झाड़ौदा कलां निवासी समाजसेवी सुनील वशिष्ठ ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपने 50वें जन्म दिवस पर नजफगढ़ रोड पर स्थित पार्क में 50 पौधे लगाए। यह एक पर्यावरण के प्रति जागरूकता का कार्य है, जिसमें जन्मदिन को एक खास तरीके से मनाया गया। उन्होंने नीम, पीपल, बरगद समेत अन्य कई वैरायटी के पौधे लगाए। साथ ही उनकी देखभाल का जिम्मा भी लिया। वशिष्ठ ने कहा कि वर्तमान में पौधे लगाना समय की बड़ी मांग है। देश में आक्सीजन का स्तर घटने का मुख्य कारण ही पौधो की घटती संख्या है। इस मौके पर सुनील रोहिल्ला, सोनू, जितेंद्र यादव, विजय दहिया, अजय दूबे, देवेेंद्र, अनिल कुमार, प्रवीण कुमार मौजूद रहे।
-फोटो 68 : नजफगढ़ रोड स्थित पार्क में अपने 50वें जन्मदिन पर साथियों के साथ पौधे लगाते समाजसेवी सुनील वशिष्ठ। विज्ञप्ति
-- -- -- -- -- -- -- -- -- -- -
विज्ञापन

Trending Videos
-फोटो 68 : नजफगढ़ रोड स्थित पार्क में अपने 50वें जन्मदिन पर साथियों के साथ पौधे लगाते समाजसेवी सुनील वशिष्ठ। विज्ञप्ति