{"_id":"686c67ac493a757b1902f6e7","slug":"pollution-was-washed-away-by-the-rain-at-night-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-115959-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: रात हुई बारिश से धुल गया प्रदूषण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: रात हुई बारिश से धुल गया प्रदूषण
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Tue, 08 Jul 2025 06:04 AM IST
विज्ञापन

-फोटो 58 : पॉश इलाके सेक्टर-7 में भरा बारिश का पानी। संवाद
बहादुरगढ़। सोमवार की घनी सुबह बहादुरगढ़ में इंद्र देव जमकर बरसे। रात का समय होने के कारण लोगों को सड़क पर भरे पानी के कारण ज्यादा पेरशानियां नहीं हुई, लेकिन सेक्टर-7 में दिनभर सड़कों पर एक से डेढ़ फुट तक पानी जमा रहा। सोमवार को सुबह 8 बजे तक 61.20 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को भी तेज बारिश की संभावना जताई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
सोमवार सुबह हुई बारिश से सुबह 10 बजे तक तो मौसम सुहावना बना रहा। इसके बाद उमस बन गई और दोपहर को निकली धूप ने हाल-बेहाल कर दिया। वहीं शहर के पॉश इलाके सेक्टर-7, महाबीर पार्क, झज्जर रोड पर सेक्टर-2 मोड़, सैनी पुरा, छोटूराम नगर समेत कई कॉलोनियों में दिनभर पानी भरा रहा। इससे लोगों को पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा। हालांकि प्रदूषण से काफी राहत मिल रही है। सोमवार को बहादुरगढ़ का एक्यूआई हरे रंग में महज 59 दर्ज किया गया।
विज्ञापन

Trending Videos
सोमवार सुबह हुई बारिश से सुबह 10 बजे तक तो मौसम सुहावना बना रहा। इसके बाद उमस बन गई और दोपहर को निकली धूप ने हाल-बेहाल कर दिया। वहीं शहर के पॉश इलाके सेक्टर-7, महाबीर पार्क, झज्जर रोड पर सेक्टर-2 मोड़, सैनी पुरा, छोटूराम नगर समेत कई कॉलोनियों में दिनभर पानी भरा रहा। इससे लोगों को पानी के बीच से होकर गुजरना पड़ा। हालांकि प्रदूषण से काफी राहत मिल रही है। सोमवार को बहादुरगढ़ का एक्यूआई हरे रंग में महज 59 दर्ज किया गया।
-फोटो 58 : पॉश इलाके सेक्टर-7 में भरा बारिश का पानी। संवाद
-फोटो 58 : पॉश इलाके सेक्टर-7 में भरा बारिश का पानी। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन