सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   Bull killed 22 year young man by hitting him with its horns in Bahadurgarh

Haryana: युवक के लिए काल बना सांड, सींगों से उठाकर पटका, 22 साल के गौरव की मौत, बहादुरगढ़ की घटना

संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Mon, 07 Jul 2025 09:14 PM IST
विज्ञापन
सार

युवक के लिए लावारिस सांड काल बन गया। सांड ने युवक पर हमला किया और सींगों से उठाकर पटक दिया, जिससे 22 साल के गौरव की मौत हो गई। घटना हरियाणा के  बहादुरगढ़ की है। 

Bull killed 22 year young man by hitting him with its horns in Bahadurgarh
सांड के हमले से युवक की मौत। - फोटो : संवाद

विस्तार
Follow Us

हरियाणा के बहादुरगढ़ में बड़ी घटना हुई है। बराही मोड़ पर ऑटो का इंतजार कर रहे एक युवक को सांड ने सींगों से पटककर मार डाला। जबकि एक बुजुर्ग को गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में लाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रोहतक के पीजीआईएमएस रेफर कर दिया। सूचना पर थाना सेक्टर-6 पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
विज्ञापन
loader
Trending Videos


मृतक की पहचान रोहतक के भाली आनंदपुर गांव के रहने वाले 22 वर्षीय गौरव के रूप में हुई है। गौरव दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) के कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन पर टिकट काउंटर पर तैनात था। रविवार की दोपहर करीब 2 बजे वह ड्यूटी से निपटकर अपनी बुआ के घर बराही गांव में जा रहा था। सांखोल और बराही गांव के मोड़ पर खड़ा होकर ऑटो का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान एक सांड वहां आ गया और उसे टक्कर मार दी। इतना ही नहीं जब तक युवक की मौत नहीं हो गई तब तक वह उसे अपने सींगों पर उठाकर पटकता रहा। 
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सांड ने एक सींग युवक के गले और एक पेट में मारा। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसी दौरान वहां से गुजर रहे सांखोल निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग नरेश को भी सांड ने अपनी चपेट में ले लिया और उसे भी चोटें पहुंचाई। हालांकि वह इस हमले में बच गया, लेकिन गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक के पीजीआईएमएस में रेफर कर दिया। अभी बुजुर्ग की हालत ठीक बताई गई है। मृतक युवक के परिजनों का रो-रोककर बुरा हाल है। मृतक गौरव के फूफा दयानंद निवासी बराही ने बताया कि गौरव दो भाइयों में बड़ा था। छोटा भाई बारहवीं कक्षा में पढ़ता है।

सांड को श्मशान में बंद कर लोगों ने बचाई जान
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सांड बेहद आक्रोशित हो गया था। वह कई लोगों को चोट पहुंचा सकता था। ग्रामीणों ने जैस-तैसे उसे श्मशानघाट में बंद किया। मगर फिर भी वह नहीं रुका और दीवार तोड़ने का प्रयास करता रहा। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना गो उपचार केंद्र के चिकित्सकों को दी। डॉक्टर मौके पर पहुंचे और उसे इंजेक्शन देकर शांत किया। इसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed