{"_id":"6964004a3cc7ceda7d02d5f6","slug":"congress-workers-staged-a-symbolic-protest-against-the-renaming-of-mnrega-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-130477-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया सांकेतिक धरना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: मनरेगा का नाम बदलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया सांकेतिक धरना
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:25 AM IST
विज्ञापन
11jjrp15- मनरेगा का नाम बदलने पर धरना देते कांग्रेस कार्यकर्ता। स्रोत-पार्टी
- फोटो : udhampur news
विज्ञापन
झज्जर। जिला कांग्रेस कमेटी की तरफ से रेडक्रॉस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत एक दिवसीय उपवास और सांकेतिक विरोध धरना दिया। इसमें बेरी से विधायक रघुवीर कादयान, झज्जर से विधायक गीता भुक्कल, बादली से विधायक कुलदीप वत्स, प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष निशित कटारिया, अध्यक्ष संजय यादव ने शिरकत की।
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने मनरेगा योजना का सिर्फ नाम ही नहीं बदला बल्कि पूरी की पूरी योजना के मूल स्वरूप को समाप्त करके इस योजना की आत्मा ही मार दी। पहले इस योजना में 100 दिन के काम का अधिकार का कानून था।
किसी कारण से काम नहीं मिलने की अवस्था में रजिस्टर्ड मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध करवाया जाता था। इसमें 90 प्रतिशत अनुदान केंद्र सरकार की तरफ से और 10 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार की तरफ से दिया जाता था।
इसमें बदलाव करके 60 प्रतिशत अनुदान केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकारों पर थोप दिया। राज्य सरकार तो पहले ही कर्जे के नीचे दबी हुई है तो वो कैसे इस योजना को अनुदान दे पाएगी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सदस्य सुभाष गुर्जर, युवा कांग्रेस झज्जर अध्यक्ष रामअवतार दीपक गहलावत, वीरेंद्र दरोगा, देवेंद्र यादव, रमेश जाखड़, सुमन लोहचब, माया नेहरा, हितेश जाखड़, राव उदय भान, पार्षद टेकचंद उपस्थित रहे।
Trending Videos
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने मनरेगा योजना का सिर्फ नाम ही नहीं बदला बल्कि पूरी की पूरी योजना के मूल स्वरूप को समाप्त करके इस योजना की आत्मा ही मार दी। पहले इस योजना में 100 दिन के काम का अधिकार का कानून था।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसी कारण से काम नहीं मिलने की अवस्था में रजिस्टर्ड मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता उपलब्ध करवाया जाता था। इसमें 90 प्रतिशत अनुदान केंद्र सरकार की तरफ से और 10 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार की तरफ से दिया जाता था।
इसमें बदलाव करके 60 प्रतिशत अनुदान केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकारों पर थोप दिया। राज्य सरकार तो पहले ही कर्जे के नीचे दबी हुई है तो वो कैसे इस योजना को अनुदान दे पाएगी।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सदस्य सुभाष गुर्जर, युवा कांग्रेस झज्जर अध्यक्ष रामअवतार दीपक गहलावत, वीरेंद्र दरोगा, देवेंद्र यादव, रमेश जाखड़, सुमन लोहचब, माया नेहरा, हितेश जाखड़, राव उदय भान, पार्षद टेकचंद उपस्थित रहे।