{"_id":"697add567b289c51be01f951","slug":"minor-girl-died-a-tragic-death-after-being-crushed-under-a-truck-in-jhajjar-the-driver-fled-the-scene-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"झज्जर में दर्दनाक हादसा: नाबालिग साइकिल सवार के ऊपर ट्रक पलटा, लस्सी लेकर घर लौट रहा था मृतक; चालक फरार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
झज्जर में दर्दनाक हादसा: नाबालिग साइकिल सवार के ऊपर ट्रक पलटा, लस्सी लेकर घर लौट रहा था मृतक; चालक फरार
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर (हरियाणा)
Published by: नवीन दलाल
Updated Thu, 29 Jan 2026 09:38 AM IST
विज्ञापन
सार
मृतक नाबालिग खेड़ी गांव से लस्सी लेकर झज्जर शहर में अपने नाना के पास आ रहा था। वह शहर में ही अपने नाना के साथ रहता था और रोजाना गांव से लस्सी लाने-ले जाने का काम करता था। हादसे के वक्त साइकिल का संतुलन बिगड़ गया।
झज्जर में बड़ा हादसा
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
झज्जर के मिनी बाइपास पर आज एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक नाबालिग साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रक अनियंत्रित हो गया और सीधे साइकिल पर पलट गया, जिससे किशोर बुरी तरह कुचल गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, मृतक नाबालिग खेड़ी गांव से लस्सी लेकर झज्जर शहर में अपने नाना के पास आ रहा था। वह शहर में ही अपने नाना के साथ रहता था और रोजाना गांव से लस्सी लाने-ले जाने का काम करता था। हादसे के वक्त साइकिल का संतुलन बिगड़ गया, जिसके बाद तेज रफ्तार ट्रक ने उसे टक्कर मार दी और ऊपर चढ़ गया। ट्रक चालक ने हादसे के तुरंत बाद मौके से फरार है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी।
विज्ञापन
विज्ञापन