{"_id":"6963ff6688275b9972096b2a","slug":"elderly-man-shot-in-a-dispute-referred-to-pgi-bahadurgarh-news-c-195-1-nnl1001-130490-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: रंजिशन बुजुर्ग को मारी गोली, पीजीआई रेफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: रंजिशन बुजुर्ग को मारी गोली, पीजीआई रेफर
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:22 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
झज्जर। गांव कबलाना स्थित भदानी मोड के पास रविवार शाम को करीब 7 बजे रंजिशन गांव के बुजुर्ग को गांव के ही एक व्यक्ति ने गोली मार दी। गोली बुजुर्ग की कमर पर लगी। उसे सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां से उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया।
कबलाना निवासी जगजीत का पोता साहिल लगभग चार साल पहले गांव के एक व्यक्ति की लड़की को भगाकर ले गया था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। मामले में गांव में पंचायतें हुई थी, जिसके बाद उनका तलाक करवाकर दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। इसके बाद साहिल की भी दूसरी जगह शादी कर दी गई थी।
रविवार शाम को जगजीत भदानी मोड़ पर था, जहां पर गांव का जगमहेंद्र भी था। पारिवारिक रंजिश में रविवार को जगजीत और जगमहेन्द्र के बीच बहस हो गई। इसी बहस में जगमहेंद्र उर्फ छोटे ने जगजीत पर गोली चला दी।
डॉक्टरों के अनुसार गोली कमर के पास लगी थी और हालत नाजुक होने के चलते इलाज के लिए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाने के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
चार टीम का किया गठन
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि पुलिस ने सीआईए की चार टीमों का गठन कर दिया है, जो आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। इसका अलावा आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
Trending Videos
कबलाना निवासी जगजीत का पोता साहिल लगभग चार साल पहले गांव के एक व्यक्ति की लड़की को भगाकर ले गया था, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली थी। मामले में गांव में पंचायतें हुई थी, जिसके बाद उनका तलाक करवाकर दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। इसके बाद साहिल की भी दूसरी जगह शादी कर दी गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रविवार शाम को जगजीत भदानी मोड़ पर था, जहां पर गांव का जगमहेंद्र भी था। पारिवारिक रंजिश में रविवार को जगजीत और जगमहेन्द्र के बीच बहस हो गई। इसी बहस में जगमहेंद्र उर्फ छोटे ने जगजीत पर गोली चला दी।
डॉक्टरों के अनुसार गोली कमर के पास लगी थी और हालत नाजुक होने के चलते इलाज के लिए उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाने के साथ आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
चार टीम का किया गठन
डीसीपी क्राइम अमित दहिया ने बताया कि पुलिस ने सीआईए की चार टीमों का गठन कर दिया है, जो आरोपी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। इसका अलावा आसपास लगी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।