{"_id":"680e3dde6aea69c27c061889","slug":"haryana-olympic-games-organized-in-2025-2025-04-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana Olympic Games: इसी साल होंगी गेम्स, जल्द फाइनल होगी तारिख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Olympic Games: इसी साल होंगी गेम्स, जल्द फाइनल होगी तारिख
संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 27 Apr 2025 07:57 PM IST
सार
बीते 15 सालों से राजनीतिक विवादों के कारण हरियाणा स्टेट गेम्स का आयोजन नहीं हो सका, जिससे करीब 15 हजार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों के अवसरों से वंचित होना पड़ा। डिटेल में पढ़ें खबर...
विज्ञापन
हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चैम्पियंस एक्वेटिक एकेडमी, बाहादुरगढ़ में हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन (एचओए) के अध्यक्ष मीनू बेनीवाल ने घोषणा की कि हरियाणा स्टेट गेम्स (हरियाणा ओलंपिक गेम्स) का आयोजन इस साल किया जाएगा। उन्होंने एकेडमी में तैराकी सुविधाओं का निरीक्षण किया और बेहतर व्यवस्थाओं के लिए हरियाणा तैराकी संघ के महासचिव व एचओए के उपाध्यक्ष अनिल खत्री की सराहना की।
Trending Videos
15 साल बाद हरियाणा स्टेट गेम्स की वापसी
मीनू बेनीवाल ने बताया कि पिछले 15 सालों से राजनीतिक विवादों के कारण हरियाणा स्टेट गेम्स का आयोजन नहीं हो सका, जिससे करीब 15 हजार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों के अवसरों से वंचित होना पड़ा। उन्होंने कहा कि यदि हर साल ये खेल आयोजित होते, तो प्रतिवर्ष करीब एक हजार खिलाड़ी पदक जीतकर नौकरी की पात्रता प्राप्त करते। बेनीवाल ने घोषणा की कि 30 मई तक हरियाणा ओलंपिक गेम्स की तारीख तय कर ली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
22 खेलों को प्रोत्साहन और जिला-स्तरीय उत्कृष्टता केंद्र
एचओए प्रदेश में 22 खेलों को अपनाने की योजना बना रहा है। प्रत्येक जिले में कम से कम एक खेल को गोद लिया जाएगा और उससे संबंधित सुविधाएं एचओए द्वारा उपलब्ध कराई जाएंगी। संबंधित खेल एसोसिएशन इन सुविधाओं की देखरेख करेगी। बेनीवाल ने बताया कि साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) की तर्ज पर हर जिले में एक खेल उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य है। इसके लिए आवश्यकता पड़ने पर थर्ड-पार्टी समझौते भी किए जाएंगे।
निर्विरोध चुनी गई एचओए टीम
मीनू बेनीवाल के नेतृत्व में हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन की पूरी टीम निर्विरोध चुनी गई है। इस अवसर पर हरियाणा तैराकी संघ के सदस्य सुरेश जून, सुनील खत्री, सत्यनारायण शर्मा, बलवान, विकास खत्री, बलवान कादियान, वीरेंद्र बेनीवाल, सुंदर सिंह, हर्ष शर्मा, तैराकी कोच साई जाधव सहित कई खेलप्रेमी उपस्थित थे।