{"_id":"68f5d26c6881434e3104aad5","slug":"jhajjar-district-councilor-missing-under-suspicious-circumstances-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: झज्जर जिला पार्षद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, सात पेज का छोड़ा सुसाइड नोट, तलाश में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: झज्जर जिला पार्षद संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, सात पेज का छोड़ा सुसाइड नोट, तलाश में जुटी पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी, साल्हावास
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Mon, 20 Oct 2025 11:41 AM IST
विज्ञापन
सार
जिला पार्षद संजय जांगड़ा रविवार शाम चार बजे के बाद से अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। पुलिस को सात पेज का सुसाइड नोट मिला है। फिलहाल पुलिस जिला पार्षद की तलाश में जुटी है।

झज्जर जिला पार्षद लापता
- फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
साल्हावास के तहत पड़ने वाले गांव मुंडाहेड़ा निवासी वॉर्ड-13 में जिला पार्षद संजय जांगड़ा रविवार शाम चार बजे के बाद से अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए। जिनका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पार्षद ने सात पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Trending Videos
परिजन परेशान होकर पार्षद की खोज में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक पार्षद का कुछ पता नहीं चल पाया है। संजय का मोबाइल एक दुकानदार से बरामद हुआ। दुकानदार ने बताया कि संजय दुकान पर आए थे। उनसे हल्की बातचीत हुई। उन्होंने चुपके से कब बाइक के बैग में मोबाइल डाल दिया इसका पता ही नहीं चल पाया। दुकानदार ने पुलिस को खुद से मोबाइल सौंप दिया है। वहीं, दूसरी तरफ एक सात पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ने की बात सामने आई है। जिसमें उन्होंने अपने वॉर्ड-13 में विकास कार्य न करवाने की बात कही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सुसाइड नोट में लिखी ये बात
सुसाइड नोट में लिखा है कि मेरे वॉर्ड में जानबूझकर विकास कार्य नहीं करवाए जाते। विकास कार्यों की बात कहने पर परेशान किया जाता है। मैं जिनके साथ बैठता हूं, उनसे भी आपत्ति है। इसकी सूचना भाजपा के बड़े नेता को देकर गलत बातें फैलाई जाती हैं। मैं दुनिया छोड़कर जा रहा हूं। सबको मेरा अंतिम नमस्कार