{"_id":"697259ec596a97d46e0afc41","slug":"jhajjar-soldier-martyred-in-doda-road-accident-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Doda Accident: झज्जर का जवान डोडा में हुआ शहीद, एक साल पहले हुई थी शादी; कल पहुंचेगी पार्थिव देह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Doda Accident: झज्जर का जवान डोडा में हुआ शहीद, एक साल पहले हुई थी शादी; कल पहुंचेगी पार्थिव देह
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Thu, 22 Jan 2026 10:40 PM IST
विज्ञापन
सार
जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए सड़क हादसे में हरियाणा के झज्जर का एक जवान शहीद हुआ है। देर शाम परिजनों को इसकी सूचना मिली। जवान की अभी एक साल पहले ही शादी हुई थी।
मोहित, शहीद जवान
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुए सड़क हादसे में हरियाणा के झज्जर जिले के गिजाड़ोध गांव का जवान शहीद हो गया। इससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। गांव गिजाड़ोध निवासी सिपाही मोहित की गुरुवार को जम्मू कश्मीर के डोडा इलाके में सेना का वाहन खाई में गिरने से हुई। इस हादसे में मोहित समेत 10 जवान शहीद हो गए।
गुरुवार देर शाम परिजनों को मिली सूचना
इसकी सूचना गांव में वीरवार देर शाम शाम को परिजनों को मिली। सूचना मिलने के बाद से ही गांव में मातम छाया हुआ है। मोहित पुत्र सतपाल करीब पांच साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। उनकी शादी भी एक साल पहले हुई थी। गांव के सरपंच नरेश ने बताया कि गांव के जवान की कश्मीर में ड्यूटी के दौरान जान गई है। उनकी पार्थिव देह शुक्रवार को गांव पहुंचने की सूचना है।
कल पहुंचेगी जवान की पार्थिव देह
गांव में देश के जवान मोहित को अंतिम विदाई पूरे मान सम्मान के साथ दी जाएगी। जवान का पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ गांव लाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
400 मीटर खाई में गिरा सेना का वाहन
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए सड़क हादसे में सेना के दस जवानों की जान चली गई जबकि 11 घायल हो गए। हादसा भद्रवाह-चंबा मार्ग पर खन्नी टॉप के पास हुआ। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सेना की टीम बृहस्पतिवार सुबह एक ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान खन्नीटॉप के पास दुर्गम और तीव्र मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा।
Trending Videos
गुरुवार देर शाम परिजनों को मिली सूचना
इसकी सूचना गांव में वीरवार देर शाम शाम को परिजनों को मिली। सूचना मिलने के बाद से ही गांव में मातम छाया हुआ है। मोहित पुत्र सतपाल करीब पांच साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। उनकी शादी भी एक साल पहले हुई थी। गांव के सरपंच नरेश ने बताया कि गांव के जवान की कश्मीर में ड्यूटी के दौरान जान गई है। उनकी पार्थिव देह शुक्रवार को गांव पहुंचने की सूचना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कल पहुंचेगी जवान की पार्थिव देह
गांव में देश के जवान मोहित को अंतिम विदाई पूरे मान सम्मान के साथ दी जाएगी। जवान का पार्थिव शरीर पूरे सैन्य सम्मान के साथ गांव लाया जाएगा, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।
400 मीटर खाई में गिरा सेना का वाहन
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में हुए सड़क हादसे में सेना के दस जवानों की जान चली गई जबकि 11 घायल हो गए। हादसा भद्रवाह-चंबा मार्ग पर खन्नी टॉप के पास हुआ। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि सेना की टीम बृहस्पतिवार सुबह एक ऑपरेशनल ड्यूटी के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान खन्नीटॉप के पास दुर्गम और तीव्र मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरा।