Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jhajjar/Bahadurgarh News
›
In Bahadurgarh, Chairperson Saroj Rathi paid tribute to Netaji Subhas Chandra Bose on his birth anniversary by laying a wreath.
{"_id":"697342aa349f86a7a4003a25","slug":"video-in-bahadurgarh-chairperson-saroj-rathi-paid-tribute-to-netaji-subhas-chandra-bose-on-his-birth-anniversary-by-laying-a-wreath-2026-01-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"बहादुरगढ़ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चेयरपर्सन सरोज राठी ने किया माल्यार्पण कर दी श्रंद्धाजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहादुरगढ़ में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर चेयरपर्सन सरोज राठी ने किया माल्यार्पण कर दी श्रंद्धाजलि
नगर परिषद की चेयरपर्सन सरोज राठी ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर मेन बाजार स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समाजसेवी, पार्षदगण व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान चेयरपर्सन सरोज राठी ने नेताजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जीवन देशभक्ति, साहस और त्याग की मिसाल है। उन्होंने युवाओं को देश के प्रति समर्पित रहने और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का संदेश दिया।
सरोज राठी ने अपने संबोधन में कहा कि नेताजी ने आजादी की लड़ाई में अद्वितीय साहस का परिचय दिया और आजाद हिंद फौज के माध्यम से अंग्रेजी हुकूमत को चुनौती दी। उनका नारा “तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा” आज भी युवाओं को प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि हमें नेताजी के आदर्शों को अपनाकर समाज और देश की सेवा करनी चाहिए। इसके बाद उपस्थित लोगों ने भारत माता की जय, नेता जी की जय और वंदे मातरम् के नारों के साथ वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।
इस मौके पर पार्षद राजेश तंवर,
नगर परिषद के सफाई निरीक्षक सुनील हुड्डा, जेई नीरज, प्रवीण कुमार, रोहतास, मनमोहित गुप्ता के अलावा सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने नेताजी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।
इस दौरान उन्होंने नेताजी की प्रतिमा व उसके आसपास एरिया की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई निरीक्षक सुनील हुड्डा को कड़े निर्देश दिए कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा व उसके साथ लगते एरिया की सफाई व्यवस्था हर रोज दुरुस्त रखी जाए। भविष्य में यहां पर सफाई के काम में किसी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।