धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत, मिर्ची व्यापारी के साथ लूट की गंभीर वारदात सामने आई हैं। फरियादी प्रेमनारायण साहु पिता हजारीलाल साहू, उम्र 50 वर्ष, निवासी रुठीआई थाना धरनावदा जिला गुना ने धामनोद थाने में मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई है। फरियादी मिर्ची खरीदने और बेचने का व्यापार करता है और नियमित रूप से जैतापुर मिर्ची मंडी आता-जाता रहता है।
जानकारी के अनुसार दिनांक 22 जनवरी 2026 को फरियादी इंदौर से दुधी गांव पेट्रोल पंप के पास पहुंचा। वहां से वह पैदल जैतापुर मिर्ची मंडी की ओर जा रहा था। जैसे ही वह दुग्ध डेयरी के पास पहुंचा, तभी मिर्ची मंडी की ओर से मोटर साइकिल पर सवार तीन-चार युवक वहां आए और उससे पूछताछ करने लगे। इसके बाद आरोपियों ने उसका बैग छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने फरियादी के साथ मारपीट की, जिससे उसके दाहिने घुटने, हाथ की उंगली और गाल पर चोटें आईं।
ये भी पढ़ें- Dhar Bhojshala: भोजशाला विवाद में पहली बार बिना मंत्री के समाधान की कोशिश, अफसरों को सौंपी गई पूरी जिम्मेदारी
आरोपी, फरियादी का बैग, जिसमें करीब तीन लाख रुपये नकद थे, छीनकर मौके से फरार हो गए। फरियादी ने मोटर साइकिल का नंबर MP11 9772 बताया है। धामनोद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। धामनोद पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।