Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
Shahdol News: Paddy scam exposed as sacks reach warehouse with bricks and stones, NAFED monitoring questioned
{"_id":"69723a910167fcc85a046f32","slug":"not-paddy-but-scam-bags-upon-reaching-the-warehouse-the-truth-was-revealed-bricks-and-stones-were-found-shahdol-news-c-1-1-noi1220-3870748-2026-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Shahdol News: धान खरीदी में बड़ा घोटाला, गोदाम पहुंची बोरियों से निकले ईंट-पत्थर, नान की निगरानी पर उठे सवाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Shahdol News: धान खरीदी में बड़ा घोटाला, गोदाम पहुंची बोरियों से निकले ईंट-पत्थर, नान की निगरानी पर उठे सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल Published by: शहडोल ब्यूरो Updated Thu, 22 Jan 2026 11:40 PM IST
जिले में धान खरीदी का मामला अब चौंकाने वाले मोड़ पर पहुंच गया है। खरीफ सीजन समाप्त होने के बाद भी नागरिक आपूर्ति निगम (नान) की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ताजा मामला तब सामने आया, जब कुआं-अंकुरी स्थित अनुसुईया स्व सहायता समूह से खरीदी गई धान की बोरियां गोदाम पहुंचीं और जांच के दौरान उनमें धान की जगह ईंट-पत्थर निकलने लगे। इस सनसनीखेज खुलासे से खरीदी केंद्रों और नान की निगरानी व्यवस्था की पोल खुल गई है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
गोदाम में जमा करने से पहले सर्वेयर द्वारा की गई जांच में पाया गया कि बोरियों में भरी धान की गुणवत्ता बेहद खराब थी। काले रंग की धान के बीच बड़े-बड़े पत्थर और ईंट के टुकड़े मिले। इसके अलावा धान में नमी की मात्रा 16.5 प्रतिशत तक पाई गई, जबकि नियमों के अनुसार अधिकतम 14 प्रतिशत नमी वाली धान की ही खरीदी की जा सकती है।
धान परिवहन का कार्य कर रही सानू ट्रांसपोर्ट के वाहनों से गुरुवार को दो ट्रक गोदाम पहुंचे थे। एक ट्रक में 700 और दूसरे में 900 बोरियां लदी हुई थीं। इससे एक दिन पहले भी इसी खरीदी केंद्र से आई 53 बोरियों की एक लॉट में ईंट-पत्थर और खराब धान पाए जाने पर गोदाम में रखने से इंकार कर दिया गया था।
सूत्रों के अनुसार खराब धान को लेकर आपत्ति जताने के बावजूद नागरिक आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बोरियां गोदाम में रखने का दबाव बनाया गया। आरोप है कि अधिकारियों ने यह कहते हुए गुणवत्ता जांच से पल्ला झाड़ लिया कि गोदाम का कार्य केवल तौल और भंडारण तक सीमित है। इस पूरे घटनाक्रम ने नान की निगरानी व्यवस्था और सर्वेयरों की भूमिका पर गंभीर प्रश्नचिह्न खड़े कर दिए हैं।
नान के प्रबंधक एम.एस. उपाध्याय ने बताया कि मामले की सूचना मिलते ही पंचनामा तैयार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि जिला आपूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में शुक्रवार को जांच टीम भेजी जाएगी, जो पूरे प्रकरण की विस्तृत जांच करेगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।