{"_id":"69721423ced1ebffb50d2061","slug":"video-voters-arrived-for-hearing-regarding-sir-notice-2026-01-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: नोटिस की सुनवाई के लिए पहुंचे मतदाता, मायके पक्ष के अभिलेख नहीं दिखा पाने से मायूस लाैटी महिलाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: नोटिस की सुनवाई के लिए पहुंचे मतदाता, मायके पक्ष के अभिलेख नहीं दिखा पाने से मायूस लाैटी महिलाएं
मथुरा के कोसीकलां में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान 2003 की मतदाता सूची से मैपिंग न होने वाले मतदाताओं को नोटिस जारी किए जा रहे हैं। बृहस्पतिवार को गांधी चिकित्सालय परिसर में लगाए गए शिविर में डिप्टी कलेक्टर अखिलेश कुमार ने नोटिसों पर सुनवाई की। इस दौरान मायके पक्ष के अभिलेख न दे पाने से महिलाएं परेशान रहीं। वहीं, कई लोग दो जिलों में वोट निकलने के कारण परेशान रहे। जिन मतदाताओं ने अभिलेख उपलब्ध कराए, उनकी समस्या दूर हो गई। छाता विधानसभा क्षेत्र के कोसीकलां नगर पालिका परिसर, ब्लॉक और बीआरसी आदि निर्धारित स्थानों पर एसआईआर के तहत भेजे गए नोटिसों की सुनवाई हुई। अधिकारियों ने मतदाताओं की तरफ से पेश किए गए अभिलेख देखे और उनकी बात सुनी। चरणबद्ध तरीके से बूथ वार मतदाता बुलाए गए थे। कुछ मतदाता तो अभिलेख उपलब्ध कराने के साथ ही 2003 की सूची में अपने माता-पिता के नाम और पहचान साबित करने में सफल रहे। वहीं, कुछ अभिलेख न होने के कारण मायूस ही नजर आए। सबसे अधिक परेशानी ऐसी महिलाओं को हुई, जिनकी शादी होने के बाद उनका वोट ससुराल में बना है। ऐसे में उन्हें अपने मायके का ब्योरा और अभिलेख उपलब्ध कराने पड़ रहे हैं। इससे वह परेशान हो रही हैं। वहीं, दो जगह वोट निकलने या गणना प्रपत्र अधूरे भरने वाले लोग भी अपना जवाब देने पहुंचे। प्रत्येक अधिकारी ने करीब 150 मतदाताओं को सुना और उनकी समस्या का निराकरण कराया। अभिलेखों के अभाव में अधिकारी भी कुछ नहीं कर पाए।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।