Hindi News
›
Video
›
Haryana
›
Jhajjar/Bahadurgarh News
›
A grand procession was taken out with band music after performing a havan (fire ritual) at the Jat Dharamshala in Beri, Jhajjar.
{"_id":"697352f14d74388f86087db3","slug":"video-a-grand-procession-was-taken-out-with-band-music-after-performing-a-havan-fire-ritual-at-the-jat-dharamshala-in-beri-jhajjar-2026-01-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"झज्जर के बेरी में जाट धर्मशाला में हवन कर बैंड-बाजों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
झज्जर के बेरी में जाट धर्मशाला में हवन कर बैंड-बाजों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली
बंसत पंचमी देश भर में किसान मसीहा छोटूराम की जयंती के रूप मनाई जाती है। शुक्रवार को बेरी में स्थित जाट धर्मशाला में चौधरी छोटूराम की जयंती व सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर हवन किया गया और कस्बे में बैंड-बाजों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें सभी ग्रामवासियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर किसानों ने चौधरी छोटूराम की मूर्ति को गंगा जल से स्नान करवाकर मालाअर्पण किया। इसके बाद दीनबंधु सर छोटूराम के द्वारा ताउम्र किसान गरीब मजदूरों के लिए किए कार्यो की जानकारी दी गई। वहां मौजूद बुजुर्गो, युवाओं व बच्चों ने दीनबंधु छोटूराम की बातों से प्रेरणा लेने का सकंल्प लिया। शोभा यात्रा बेरी जाट धर्मशााला से शुरू होकर बस स्टैंड, शिव चौक, गोशाला मार्ग, पाना छाज्याण से होते हुए वापिस जाट धर्मशाला में पहुंची। राजीव कादयान उर्फ काले ने कहा कि आज हरियाणा ही नही कई प्रदेशों के किसान छोटूराम को अपना मसीहा मानते है। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है देश की नई पीढ़ी चौधरी छोटूराम को जाने उनके विचारों को समझे जिसमें देश के हर तब्के के लिए हर समस्या का हल है। उन्होंने बताया कि छोटूराम की किसान हितैषी सोच ने किसानों की दशा और दिशा बदलने का काम किया हैं। भारतीय किसान यूनियन की जिला अध्यक्ष ममता कादयान ने कहा कि आज फिर चौधरी छोटूराम के बताए रास्ते पर चलने की किसान वर्ग को बड़ी जरूरत है। जैसे दादा छोटूराम ने किसान कमरे को जाति धर्म से ऊपर उठकर इकठ्ठा किया था आज फिर से उनको इकठ्ठा होने की जरूरत है। इस मौके प्रधान तख्त सिंह, धर्मराज, आजाद सिंह, जयभगवान, राजीव, नवीन उर्फ लीलू, ढिल्लू, रवि, जयभगवान, संजीत, महेंद्र सिंह, समेर सिंह, एडवोकेट रामबीर, हरिओम, सुखबीर, राज, उमराव, प्रविंद्र, सुभाष, भूप सिंह, रामचंद्र, हैप्पी, तेजबीर बाघपुर, बिजेंद्र, ईश्वर, धर्मपाल आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।