Hindi News
›
Video
›
Punjab
›
SP of Phagwara went out into the markets again on the second day
{"_id":"697300a5727e7f875e05b8db","slug":"video-sp-of-phagwara-went-out-into-the-markets-again-on-the-second-day-2026-01-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"फगवाड़ा की एसपी दूसरे दिन भी बाजारों में निकली, भीड़भाड़ वाले बाजारों से नाजायज कब्जे हटवाए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
फगवाड़ा की एसपी दूसरे दिन भी बाजारों में निकली, भीड़भाड़ वाले बाजारों से नाजायज कब्जे हटवाए
फगवाड़ा शहर में लंबे समय से लोगों के लिए सिरदर्द बनी ट्रैफिक समस्या के खिलाफ वीरवार को एक बार फिर पुलिस ने बड़ा और सख्त एक्शन लिया। एसपी फगवाड़ा माधवी शर्मा खुद भारी पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरीं और शहर के सराय रोड सहित विभिन्न बाजारों में पहुंचकर सड़क पर सामान लगाकर ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे दुकानदारों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की। जहां कई जगहों पर सड़क से सामान हटवाया गया वहीं नियम तोड़ने वालों को सख्त चेतावनी भी दी गई।
एसपी माधवी शर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि बीते दिनों भी सड़क पर सामान लगाने वालों के खिलाफ मामले दर्ज किए जा चुके हैं और आने वाले दिनों में भी यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
एसपी के इस सख्त एक्शन से जहां दुकानदारों और फड़ी, रेहड़ी वालों में हड़कंप मच गया है वहीं आम लोगों को बड़ी राहत मिली है।
उधर एसपी माधवी शर्मा की इस कार्रवाई से शहरवासी काफी खुश नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि पहली बार किसी अधिकारी ने खुद मैदान में उतरकर ट्रैफिक समस्या को जड़ से खत्म करने की कोशिश की है।
शहरवासियों ने फगवाड़ा पुलिस का धन्यवाद करते हुए आम लोगों और दुकानदारों से भी अपील की है कि वे पुलिस का सहयोग करें ताकि फगवाड़ा को ट्रैफिक जाम से पूरी तरह मुक्त किया जा सके।
कुल मिलाकर फगवाड़ा शहर में लोग एसपी माधवी शर्मा की इस कार्रवाई को देखते हुए उन्हें शाबाशी दे रहे हैं और ट्रैफिक समस्या पर पुलिस की इस पहल की हर तरफ सराहना की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।