सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Punjab ›   Ludhiana News ›   Farmers will make Ladhowal Punjab most expensive toll plaza free on January 26th

फ्री होगा पंजाब का सबसे महंगा टोल प्लाजा: किसान संगठनों ने दी चेतावनी, सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: अंकेश ठाकुर Updated Fri, 23 Jan 2026 06:22 PM IST
विज्ञापन
सार

पंजाब का सबसे महंगा लुधियाना का लाडोवाल टोल प्लाजा पर किसानों ने धरना देकर फ्री करवाने की चेतावनी दी है। किसान संगठनों ने सरकार के साथ सीधे तौर पर आर-पार की लड़ाई का भी एलान किया है। 

Farmers will make Ladhowal Punjab most expensive toll plaza free on January 26th
लाडोवाल टोल प्लाजा - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब के किसान संगठन एक बार फिर पंजाब के सबसे महंगे टोल प्लाजा लाडोवाल एक बार फिर 26 जनवरी को अनिश्चितकाल के लिए फ्री करेंगे। 26 जनवरी 11 बजे किसान लाडोवाल टोल प्लाजा पर एकत्रित होंगे और 12 बजे से टोल प्लाजा फ्री करेंगे। 

Trending Videos


इस बार किसान संगठनों की मांग है कि गांव ससराली में बाढ़ के दौरान टूटे बांध को रिपेयर किया जाए और राहों रोड को तैयार करवाया जाए, ताकि आने-जाने में कोई परेशानी न हो। हालांकि भारतीय किसान मजदूर यूनियन के सदस्यों के साथ साथ कई संगठन ससराली कॉलोनी में स्थित धुस्सी बांध को रिपेयर करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं और कई बार प्रशासन के साथ मीटिंग हो चुकी है। इसके बावजूद अभी तक कोई हल नहीं निकला। अब किसान संगठन सरकार के साथ सीधे आर पार की लड़ाई को तैयार हो चुके है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


किसान संगठनों ने एलान कर दिया है कि अगर सरकार ने बातचीत के दौरान कोई हल निकाला तो ठीक, नहीं तो किसी भी हालात में टोल प्लाजा नहीं चलने दिया जाएगा। अगर इस दौरान कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदारी सरकार और लुधियाना प्रशासन की होगी। 

किसान नेता दिलबाग सिंह ने बताया कि ससराली में धुस्सी बांध बनाने की मांग को लेकर ग्रामीण करीब एक महीने से धरने पर बैठे हैं। कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने डीसी दफ्तर का घेराव भी किया था। तब प्रशासन ने कहा था कि जल्दी ही काम शुरू करवा देंगे लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। बांध का निर्माण करने में कम से चार से पांच महीने लग जाएंगे। अगर प्रशासन ने अभी काम शुरू नहीं किया तो इस साल बरसात में लुधियाना बाढ़ की चपेट में आ जाएगा। 

उन्होंने कहा कि बार- बार कहने पर भी प्रशासन ने बात नहीं मानी तो उन्हें टोल प्लाजा फ्री करने का फैसला लेना पड़ा। पंजाब सरकार और जिला प्रशासन ग्रामीणों की मांगों को लेकर गंभीर नहीं है। राहों रोड के निर्माण को लेकर सरकार और प्रशासन गंभीर नहीं है। दो साल से राहों रोड के निर्माण के लिए सरकार से डिमांड कर रहे हैं पर सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है। 

दिलबाग सिंह व अन्य नेताओं ने कहा कि धुस्सी बांध के आसपास हो रही अवैध माइनिंग के कारण ही पिछले साल लुधियाना जिले को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है और अभी भी सतलुज में अवैध माइनिंग चल रही है। इसका खामियाजा अगले बरसात में फिर से झेलना पड़ेगा। अवैध माइनिंग को लेकर भी कई बार शिकायत दे चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed