{"_id":"696ea4553060e31eea0879cd","slug":"jitendra-from-haryana-won-the-gold-medal-by-lifting-300-kg-bahadurgarh-news-c-17-roh1004-797284-2026-01-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: 300 किलो भार उठाकर हरियाणा के जितेंद्र ने जीता स्वर्ण पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: 300 किलो भार उठाकर हरियाणा के जितेंद्र ने जीता स्वर्ण पदक
विज्ञापन
फोटो : सोनीपत के एटलस रोड स्थित रोटरी मिड टाउन क्लब परिसर में आयोजित इंडिया कप स्कॉट, बेंच प्रे
विज्ञापन
सोनीपत। नेचुरल स्ट्रांग पावरलिफ्टिंग फेडरेशन की ओर से एटलस रोड स्थित रोटरी मिड टाउन क्लब परिसर में दो दिवसीय इंडिया कप स्कॉट, बेंच प्रेस व डेडलिफ्ट पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। स्कॉट स्पर्धा के दौरान 45-49 किलो भार वर्ग में 300 किलो भार उठाकर हरियाणा के जितेंद्र ने स्वर्ण पदक जीता।
18-19 आयु वर्ग में 200 किलो भार उठाकर उत्तर प्रदेश के राहुल और 90 किलो वर्ग में उत्तर प्रदेश के अरुण ने 230 किलो वजन उठाकर चैंपियन बने। इस दौरान ग्लोबल पावरलिफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष ली मार्शल व फेडरेशन के अध्यक्ष जुगल धवन ने विजेताओं को सम्मानित किया।
जुगल धवन ने बताया कि बेंच प्रेस स्पर्धा के दौरान 40-44 आयु वर्ग में हरियाणा के जितेंद्र ने 205 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। 18-19 आयु वर्ग में 67.5 किलो भार वर्ग में 125 किलो वजन उठाकर हरियाणा के कुश ने बाजी मारी।
सीनियर स्कॉट स्पर्धा में 125 किलो वर्ग के हरियाणा के सतीश ने 250 किलो वजन उठाया। डेड लिफ्ट सीनियर में 90 किलो में पंजाब के सुखराज सिंह ने 287 किलो वजन उठाकर जीत हासिल की। कार्यक्रम में भूपेंद्र सचदेवा, संजय, विकास कुमार, डॉ. राजेश यादव, किशोर कुमार, नसीर अहमद, कृष्ण कुमार भी मौजूद रहे।
Trending Videos
18-19 आयु वर्ग में 200 किलो भार उठाकर उत्तर प्रदेश के राहुल और 90 किलो वर्ग में उत्तर प्रदेश के अरुण ने 230 किलो वजन उठाकर चैंपियन बने। इस दौरान ग्लोबल पावरलिफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष ली मार्शल व फेडरेशन के अध्यक्ष जुगल धवन ने विजेताओं को सम्मानित किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जुगल धवन ने बताया कि बेंच प्रेस स्पर्धा के दौरान 40-44 आयु वर्ग में हरियाणा के जितेंद्र ने 205 किलो वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। 18-19 आयु वर्ग में 67.5 किलो भार वर्ग में 125 किलो वजन उठाकर हरियाणा के कुश ने बाजी मारी।
सीनियर स्कॉट स्पर्धा में 125 किलो वर्ग के हरियाणा के सतीश ने 250 किलो वजन उठाया। डेड लिफ्ट सीनियर में 90 किलो में पंजाब के सुखराज सिंह ने 287 किलो वजन उठाकर जीत हासिल की। कार्यक्रम में भूपेंद्र सचदेवा, संजय, विकास कुमार, डॉ. राजेश यादव, किशोर कुमार, नसीर अहमद, कृष्ण कुमार भी मौजूद रहे।

फोटो : सोनीपत के एटलस रोड स्थित रोटरी मिड टाउन क्लब परिसर में आयोजित इंडिया कप स्कॉट, बेंच प्रे