{"_id":"68f011a56a7a66bd9401ab31","slug":"not-only-you-even-your-father-will-give-the-moneyand-he-beat-him-with-kicks-and-punches-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-118233-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: रुपया तू क्या तेरा बाप भी देगा...और कर दी लात-घूसों से पिटाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: रुपया तू क्या तेरा बाप भी देगा...और कर दी लात-घूसों से पिटाई
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 16 Oct 2025 02:57 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बहादुरगढ़। उपमंडल के गांव लोवा खुर्द में उधार दिए 10 लाख रुपये न देने पर फाइनेंसर ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक व्यक्ति को जमकर पीटा और उसे कार में डालकर भाग गए। उसे मेवात की तरफ ले जाया गया। शाम को केस दर्ज होने की सूचना मिलने पर फाइनेंसर और उसके साथियों ने अपहृता को छोड़ दिया। परिजनों की शिकायत पर थाना सदर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। घटना मंगलवार की है।
गांव लोवा खुर्द निवासी वीरेंद्र ने एफआईआर लिखवाई की उसके छोटे भाई अजय ने करीब दो साल पहले गांव के ही सोनू से 10 लाख रुपये उधार लिए थे। रुपये वापसी में देरी होने पर सोनू बार-बार पैसे मांग रहा था। अजय ने घरेलू कार्य में सारे रुपये खर्च कर दिए थे।
सोनू ने रुपये मांगे तो अजय ने कहा कि अभी उसके पास रुपये नहीं हैं। थोड़े समय बाद वह रुपये वापस लौटा देगा। इसी के चलते मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे सोनू अपने कई साथियों के साथ कार में वीरेंद्र के घर पहुंचा। यहां अजय मौजूद था।
यहां सोनू ने तैश में आकर कहा कि रुपये तू क्या तेरा बाप भी देगा। इसके बाद सोनू और उसके साथियों ने अजय की लात-घूसों से पिटाई की और जबरदस्ती कार में डालकर अपहरण कर लिया।
वीरेंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना सदर पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और शिकायत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपहरण के बाद पुलिस भी अजय को ढूंढ़ती रही। बाद में पुलिस मुकदमा की सूचना पाकर सोनू व उसके साथियों ने अजय को छोड़ दिया। पुलिस अजय से पूरे मामले की जानकारी ले रही है।

Trending Videos
गांव लोवा खुर्द निवासी वीरेंद्र ने एफआईआर लिखवाई की उसके छोटे भाई अजय ने करीब दो साल पहले गांव के ही सोनू से 10 लाख रुपये उधार लिए थे। रुपये वापसी में देरी होने पर सोनू बार-बार पैसे मांग रहा था। अजय ने घरेलू कार्य में सारे रुपये खर्च कर दिए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोनू ने रुपये मांगे तो अजय ने कहा कि अभी उसके पास रुपये नहीं हैं। थोड़े समय बाद वह रुपये वापस लौटा देगा। इसी के चलते मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे सोनू अपने कई साथियों के साथ कार में वीरेंद्र के घर पहुंचा। यहां अजय मौजूद था।
यहां सोनू ने तैश में आकर कहा कि रुपये तू क्या तेरा बाप भी देगा। इसके बाद सोनू और उसके साथियों ने अजय की लात-घूसों से पिटाई की और जबरदस्ती कार में डालकर अपहरण कर लिया।
वीरेंद्र ने इसकी सूचना पुलिस को दी। थाना सदर पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और शिकायत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अपहरण के बाद पुलिस भी अजय को ढूंढ़ती रही। बाद में पुलिस मुकदमा की सूचना पाकर सोनू व उसके साथियों ने अजय को छोड़ दिया। पुलिस अजय से पूरे मामले की जानकारी ले रही है।