{"_id":"68f01140dbae5abf340f348d","slug":"despite-the-ban-firecrackers-are-being-sold-indiscriminately-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1003-118244-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहे पटाखे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: प्रतिबंध के बावजूद धड़ल्ले से बिक रहे पटाखे
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 16 Oct 2025 02:55 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
बादली। पटाखों के निर्माण, बिक्री, भंडारण और इस्तेमाल पर प्रतिबंध होने के बावजूद क्षेत्र के कई गांव में खुलेआम बेचे जा रहे हैं। क्षेत्र का छोटा गांव ऊंटलोधा तो पटाखा गोदाम के लिए प्रचलित रहा है, जहां से आसपास के गांव में भी पटाखा सप्लाई होता है। इसके अतिरिक्त फतेहपुर और सिलानी गांव से भी पटाखा की सप्लाई जारी है।
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बुधवार को राहत देते हुए ग्रीन पटाखे पर छूट दी है लेकिन गांव में बनाए गए गोदाम से प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे धड़ल्ले से सप्लाई हो रहे है। वही एक गोदाम संचालक का कहना है कि थोड़ा पटाखा पहले ही स्टॉक में था जिसे सप्लाई किया जा रहा है।
पटाखों बेचने वालों पर होगी सख्ती
पटाखा निर्माताओं पर नजर रखने के लिए गश्ती टीमें तैनात की जाएंगी। कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि पटाखे पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा है। ग्रीन पटाखों को प्राथमिकता दी जो कम प्रदूषण फैलाते हैं। संबंधित अधिकारियों को गोदाम की निगरानी और बाजार में गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।
-डॉ रमन गुप्ता, एसडीएम बादली।

Trending Videos
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बुधवार को राहत देते हुए ग्रीन पटाखे पर छूट दी है लेकिन गांव में बनाए गए गोदाम से प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे धड़ल्ले से सप्लाई हो रहे है। वही एक गोदाम संचालक का कहना है कि थोड़ा पटाखा पहले ही स्टॉक में था जिसे सप्लाई किया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पटाखों बेचने वालों पर होगी सख्ती
पटाखा निर्माताओं पर नजर रखने के लिए गश्ती टीमें तैनात की जाएंगी। कोर्ट ने इस बात पर जोर दिया कि पटाखे पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा है। ग्रीन पटाखों को प्राथमिकता दी जो कम प्रदूषण फैलाते हैं। संबंधित अधिकारियों को गोदाम की निगरानी और बाजार में गश्त बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं।
-डॉ रमन गुप्ता, एसडीएम बादली।