{"_id":"68f011137fef0b16d60bb4cb","slug":"y-puran-kumars-family-gets-justice-employees-union-protests-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-118237-2025-10-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: वाई पूरण कुमार के परिवार को मिले न्याय, कर्मचारी संघ ने किया रोष प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: वाई पूरण कुमार के परिवार को मिले न्याय, कर्मचारी संघ ने किया रोष प्रदर्शन
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Thu, 16 Oct 2025 02:54 AM IST
विज्ञापन

-फोटो 54 : शहर में रोष प्रदर्शन करते कर्मचारी। स्रोत संघ
विज्ञापन
बहादुरगढ़। नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया गया। देश में दो घटनाएं घटी है। इनमें एक देश के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने वाले को सजा दिलवाने, आईपीएस वाई पूरण कुमार की मौत की घटना शामिल है। इसको लेकर देश और प्रदेश में आक्रोश है। दोनों संस्थाओं ने इन घटनाओं की निंदा की।
सदस्यों ने वाई पूरण कुमार के परिवार के लिए न्याय की मांग की। पदाधिकारियों ने केस की बारीकी से जांच कराने, सच्चाई को सामने लाने की मांग की। इसको लेकर बुधवार को तुलाराम पार्क झज्जर रोड से रोष प्रदर्शन शुरू किया गया। यह मेन बाजार से होते हुए लाल चौक पर पहुंचा। इसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता इकाई प्रधान राजेश बालगुहेर ने की। संचालन सचिव अमित परनाला ने किया।
इस मौके पर राज्य संगठनकर्ता राजपाल, उप प्रधान अजय, सह सचिव होशियार सिंह, इकाई आडिटर सुनील परनाला, जिला ऑडिटर संदीप टॉक, कार्यकारिणी सदस्य उषा, नंदराम दरोगा, विजय, नितिन, राहुल, पन्ना लाल, रामहेर, सुनील आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
सदस्यों ने वाई पूरण कुमार के परिवार के लिए न्याय की मांग की। पदाधिकारियों ने केस की बारीकी से जांच कराने, सच्चाई को सामने लाने की मांग की। इसको लेकर बुधवार को तुलाराम पार्क झज्जर रोड से रोष प्रदर्शन शुरू किया गया। यह मेन बाजार से होते हुए लाल चौक पर पहुंचा। इसके बाद तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन की अध्यक्षता इकाई प्रधान राजेश बालगुहेर ने की। संचालन सचिव अमित परनाला ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर राज्य संगठनकर्ता राजपाल, उप प्रधान अजय, सह सचिव होशियार सिंह, इकाई आडिटर सुनील परनाला, जिला ऑडिटर संदीप टॉक, कार्यकारिणी सदस्य उषा, नंदराम दरोगा, विजय, नितिन, राहुल, पन्ना लाल, रामहेर, सुनील आदि मौजूद रहे।
-फोटो 54 : शहर में रोष प्रदर्शन करते कर्मचारी। स्रोत संघ