{"_id":"6963ffaffde09f919c0c740c","slug":"the-haryana-girls-team-has-secured-a-place-in-the-semi-finals-bahadurgarh-news-c-195-1-jjr1003-130483-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: हरियाणा लड़कियों की टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: हरियाणा लड़कियों की टीम ने सेमीफाइनल में बनाई जगह
संवाद न्यूज एजेंसी, झज्जर/बहादुरगढ़
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:23 AM IST
विज्ञापन
11jjrp19- झज्जर। सॉफ्टबॉल का मैच खेलते खिलाड़ी। स्रोत- कोच
- फोटो : reasi news
विज्ञापन
झज्जर। पाटोदा गांव स्थित निजी यूनिवर्सिटी में चल रही सब जूनियर सॉफ्टबॉल चैंपियनशिप में हरियाणा लड़कियों की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल के सुपर लीग मैचों में हरियाणा के गांव बिठला से खुशी, ढाकला से वंशिका, कासनी से दिव्या व दादनपुर से रिदम का शानदार प्रदर्शन रहा।
38वीं सब जूनियर सॉफ्टबाॅल चैंपियनशिप में लड़कों व लड़कियों के मैचों का आयोजन कराया जा रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन लड़कों-लड़कियों के वर्ग में क्वार्टर फाइनल के सुपर लीग मैचों का आयोजन कराया गया।
सोमवार को दोनों वर्गों के सेमीफाइनल व फाइनल मैच का आयोजन होगा। इस दौरान क्वार्टर फाइनल के सुपर लीग मैचों में लड़कों के वर्ग में छत्तीसगढ़ ने मध्य प्रदेश को 5-0, महाराष्ट्र ने पंजाब को 3-2, आध्र प्रदेश ने राजस्थान को 2-1 से हराया।
जम्मू एंड कश्मीर ने तेलंगाना को 1-0, छत्तीसगढ़ ने पंजाब को 12-0, महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को 3-1, राजस्थान ने तेलंगाना को 1-0, जम्मू एंड कश्मीर ने आंध्र प्रदेश को 6-4, पंजाब ने मध्य प्रदेश को 10-3, छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को 2-1 से हराया। वहीं आंध्र प्रदेश ने तेलंगाना को 1-0 व राजस्थान ने जम्मू एंड कश्मीर को 7-0 हराया। क्वार्टर फाइनल के सुपर लीग मैचों में लड़कियों के वर्ग में राजस्थान ने तेलंगाना को 12-1, मध्य प्रदेश ने पंजाब को 5-2, हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को 3-2 से हराया।
केरल ने आंध्र प्रदेश को 8-2, राजस्थान ने मध्य प्रदेश को 8-2, तेलंगाना ने पंजाब को 6-2, छत्तीसगढ़ ने आंध्र प्रदेश को 13-3, हरियाणा ने केरल को 9-2, मध्य प्रदेश ने तेलंगाना को 3-1, राजस्थान ने पंजाब को 7-5 हराया।
हरियाणा ने आंध्र प्रदेश को 8-3 व छत्तीसगढ़ ने केरल को 1-0 से हराया। वहीं, सोमवार को लड़कों के वर्ग में राजस्थान और आंध्र प्रदेश व छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की टीम के बीच सेमीफाइनल मैच का आयोजन होगा।
लड़कियाें के वर्ग में हरियाणा और छत्तीसगढ़ व राजस्थान और मध्य प्रदेश की टीम के बीच सेमीफाइनल मैच का आयोजन होगा। इसके बाद इन दोनों वर्गों में विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच कराया जाएगा।
Trending Videos
38वीं सब जूनियर सॉफ्टबाॅल चैंपियनशिप में लड़कों व लड़कियों के मैचों का आयोजन कराया जा रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन लड़कों-लड़कियों के वर्ग में क्वार्टर फाइनल के सुपर लीग मैचों का आयोजन कराया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को दोनों वर्गों के सेमीफाइनल व फाइनल मैच का आयोजन होगा। इस दौरान क्वार्टर फाइनल के सुपर लीग मैचों में लड़कों के वर्ग में छत्तीसगढ़ ने मध्य प्रदेश को 5-0, महाराष्ट्र ने पंजाब को 3-2, आध्र प्रदेश ने राजस्थान को 2-1 से हराया।
जम्मू एंड कश्मीर ने तेलंगाना को 1-0, छत्तीसगढ़ ने पंजाब को 12-0, महाराष्ट्र ने मध्य प्रदेश को 3-1, राजस्थान ने तेलंगाना को 1-0, जम्मू एंड कश्मीर ने आंध्र प्रदेश को 6-4, पंजाब ने मध्य प्रदेश को 10-3, छत्तीसगढ़ ने महाराष्ट्र को 2-1 से हराया। वहीं आंध्र प्रदेश ने तेलंगाना को 1-0 व राजस्थान ने जम्मू एंड कश्मीर को 7-0 हराया। क्वार्टर फाइनल के सुपर लीग मैचों में लड़कियों के वर्ग में राजस्थान ने तेलंगाना को 12-1, मध्य प्रदेश ने पंजाब को 5-2, हरियाणा ने छत्तीसगढ़ को 3-2 से हराया।
केरल ने आंध्र प्रदेश को 8-2, राजस्थान ने मध्य प्रदेश को 8-2, तेलंगाना ने पंजाब को 6-2, छत्तीसगढ़ ने आंध्र प्रदेश को 13-3, हरियाणा ने केरल को 9-2, मध्य प्रदेश ने तेलंगाना को 3-1, राजस्थान ने पंजाब को 7-5 हराया।
हरियाणा ने आंध्र प्रदेश को 8-3 व छत्तीसगढ़ ने केरल को 1-0 से हराया। वहीं, सोमवार को लड़कों के वर्ग में राजस्थान और आंध्र प्रदेश व छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की टीम के बीच सेमीफाइनल मैच का आयोजन होगा।
लड़कियाें के वर्ग में हरियाणा और छत्तीसगढ़ व राजस्थान और मध्य प्रदेश की टीम के बीच सेमीफाइनल मैच का आयोजन होगा। इसके बाद इन दोनों वर्गों में विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच कराया जाएगा।