{"_id":"697bd01dc0d1cfa57109a640","slug":"the-rain-has-given-a-new-lease-of-life-to-the-wheat-crops-more-rain-is-expected-today-bahadurgarh-news-c-200-1-bgh1002-120698-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jhajjar-Bahadurgarh News: बारिश से गेहूं की फसलों को संजीवनी, आज फिर बारिश की संभावना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jhajjar-Bahadurgarh News: बारिश से गेहूं की फसलों को संजीवनी, आज फिर बारिश की संभावना
विज्ञापन
-फोटो 81 : बहादुरगढ़ के गांव गुभाना के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल। संवाद
विज्ञापन
बहादुरगढ़। मंगलवार को हुई बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठंड में इजाफा हुआ है। मौसम विभाग की ओर से 30 जनवरी को भी बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश से गेहूं की फसल के लिए सोना बनकर बरसी है। अब किसानों को फसलों में सिंचाई की जरूरत कम होगी।
बहादुरगढ़ और बादली क्षेत्र में साढ़े 27 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की फसल है। ओलावृष्टि से बहादुरगढ़ के 12 गांवों में सरसों की फसल में 10 से 15 प्रतिशत का नुकसान की आशंका है।
नूना माजरा के किसान बलदेव सिंह, दुल्हेड़ा के किसान जगदीश प्रसाद, दीपक देशवाल ने बताया कि बारिश से गेहूं और रबी की फसलों को संजीवनी मिली है। खेतों में पर्याप्त नमी आने से फसलों की बढ़वार में मदद मिलेगी और सिंचाई का खर्च भी कम होगा।
बॉक्स
अलाव का सहारा लेते नजर आए लोग
मौसम विभाग के अनुसार फरवरी की शुरुआत भी सर्द हवा और बारिश से होने का अनुमान है। वीरवार को अधिकतम तापमान 19 जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बादलों की मौजूदगी के कारण रात के समय ठंड का असर ज्यादा रहा। सुबह से ही बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और प्रमुख चौक-चौराहों पर लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए।
वर्जन
मंगलवार को बहादुरगढ़ में 4.2 एमएम बारिश हुई थी। इससे गेहूं की फसल को संजीवनी मिली है। किसानों को भी फायदा होगा। बहादुरगढ़ और बादली क्षेत्र में गेहूं की साढ़े 27 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फसल खड़ी है।
-डॉ. सुनील कौशिक, एसडीओ, कृषि विभाग, बहादुरगढ़।
Trending Videos
बहादुरगढ़ और बादली क्षेत्र में साढ़े 27 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में गेहूं की फसल है। ओलावृष्टि से बहादुरगढ़ के 12 गांवों में सरसों की फसल में 10 से 15 प्रतिशत का नुकसान की आशंका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नूना माजरा के किसान बलदेव सिंह, दुल्हेड़ा के किसान जगदीश प्रसाद, दीपक देशवाल ने बताया कि बारिश से गेहूं और रबी की फसलों को संजीवनी मिली है। खेतों में पर्याप्त नमी आने से फसलों की बढ़वार में मदद मिलेगी और सिंचाई का खर्च भी कम होगा।
बॉक्स
अलाव का सहारा लेते नजर आए लोग
मौसम विभाग के अनुसार फरवरी की शुरुआत भी सर्द हवा और बारिश से होने का अनुमान है। वीरवार को अधिकतम तापमान 19 जबकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बादलों की मौजूदगी के कारण रात के समय ठंड का असर ज्यादा रहा। सुबह से ही बाजारों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और प्रमुख चौक-चौराहों पर लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते नजर आए।
वर्जन
मंगलवार को बहादुरगढ़ में 4.2 एमएम बारिश हुई थी। इससे गेहूं की फसल को संजीवनी मिली है। किसानों को भी फायदा होगा। बहादुरगढ़ और बादली क्षेत्र में गेहूं की साढ़े 27 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फसल खड़ी है।
-डॉ. सुनील कौशिक, एसडीओ, कृषि विभाग, बहादुरगढ़।