सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   The students asked, "ACP sir, how can we protect ourselves from digital arrest and road accidents?"

Jhajjar-Bahadurgarh News: विद्यार्थी बोले-एसीपी सर डिजिटल अरेस्ट और सड़क दुर्घटना में कैसे करें बचाव

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:54 AM IST
विज्ञापन
The students asked, "ACP sir, how can we protect ourselves from digital arrest and road accidents?"
29jjrp10- इंडो अमेरिकन स्कूल में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम को संबो​​धित करते एसीपी सुरेंद्र कु
विज्ञापन
झज्जर। एसीपी सर अगर हमारे साथ डिजिटल अरेस्ट हो जाए तो क्या करें। ये सवाल दिल्ली गेट स्थित इंडो अमेरिकन स्कूल में अमर उजाला की तरफ से पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने पूछा। एसीपी सुरेंद्र कुमार ने कहा, साइबर फ्रॉड की घटनाएं बढ़ रही हैं। जागरूकता ही इनसे सीधा बचाव है।
Trending Videos

पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम में मंगलवार को एसीपी सिटी सुरेंद्र कुमार ने शिरकत की जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने की।एसीपी ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों, नशा मुक्त समाज और साइबर फ्रॉड को लेकर जागरूक किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

उन्होंने बताया कि यदि आप जागरूक हैं तो साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट जैसी घटनाएं रुक सकती हैं। आजकल नकली पुलिस अधिकारी बनकर फोन पर केस दर्ज होने की बात कहकर डिजिटल अरेस्ट कर लेते हैं। ओटीपी या अन्य जानकारी लेकर साइबर फ्रॉड किया जा रहा है।
विद्यार्थियों ने यह भी सवाल किया कि कोई सड़क दुर्घटना हो जाए तो क्या करें। इस पर एसीपी ने कहा, अगर हादसा होता है तो तुरंत डायल 112 पर कॉल करें। आपको पांच से दस मिनट में पुलिस व एंबुलेंस की सुविधा मिल जाती है। साथ ही फायर ब्रिगेड की जरूरत है तो वह भी आ जाती है।
विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह अपने परिजनों को हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट लगाने और यातायात नियमों का पालन करने की अपील करें। आपके यहां कोई नशा करता है या छोड़ना चाहता है तो उसकी भी सूचना पुलिस को दी जाए।
स्कूल निदेशक बिजेंद्र कादयान ने विद्यार्थियों को समझाया कि किस प्रकार छोटी-छोटी सावधानियां अपनाकर वे अपने जीवन को सुरक्षित और अनुशासित बना सकते हैं। विद्यार्थियों को संदेश दिया कि सेमिनार में प्राप्त जानकारी को केवल सुनना नहीं बल्कि दैनिक जीवन में अपनाना ही इसका वास्तविक उद्देश्य है।

29jjrp10- इंडो अमेरिकन स्कूल में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम को संबोधित करते एसीपी सुरेंद्र कु

29jjrp10- इंडो अमेरिकन स्कूल में पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम को संबोधित करते एसीपी सुरेंद्र कु

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed