सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Haryana ›   Jhajjar/Bahadurgarh News ›   As pollution levels rise, an alert will be issued, and a monitoring station will be installed in the industrial area.

Jhajjar-Bahadurgarh News: प्रदूषण बढ़ते ही मिलेगा अलर्ट, इंडस्ट्री में लगेगा मॉनिटरिंग स्टेशन

Amar Ujala Bureau अमर उजाला ब्यूरो
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:54 AM IST
विज्ञापन
As pollution levels rise, an alert will be issued, and a monitoring station will be installed in the industrial area.
फोटो-60: बहादुरगढ़ के लघु सचिवालय में लगा ऑनलाइन कंटीन्यूअस एमिशन मॉनिटरिंग सिस्टम का उपकरण। संव
विज्ञापन
बहादुरगढ़। नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल (एनजीटी) के आदेश पर अब फूड, टेक्सटाइल और मेटल फर्नेंस वाली इंडस्ट्री में ऑनलाइन कंटीन्यूअस एमिशन मॉनिटरिंग स्टेशन (ओसीईएमएस) लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। एनजीटी के अनुसार, इंडस्ट्री में प्रदूषण अधिक होता है। ऑनलाइन निगरानी करना अनिवार्य है।
Trending Videos

इससे सर्दी में प्रदूषण पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। इन इंडस्ट्री में ये स्टेशन लगने के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से जुड़े अधिकारी कार्यालय में बैठकर भी प्रदूषण को लेकर निगरानी कर सकेंगे। साथ ही 24 घंटे की निगरानी हो सकेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

सिस्टम सीधे प्रदूषण बोर्ड के सर्वर से जुड़ा होगा जिससे प्रदूषण लेवल बढ़ते ही अधिकारियों को तुरंत अलर्ट मिल जाएगा। अगर इन इंडस्ट्री में प्रदूषण का स्तर मानकों से ज्यादा होता है तो बोर्ड की ओर से नियमानुसार जुर्माना लगाया जा सकेगा।
बॉक्स
ऑनलाइन स्टेशन के लिए 57 इंडस्ट्री चिह्नित
बहादुरगढ़ में 69 इंडस्ट्री की पहचान की गई थी लेकिन इनमें 12 स्थायी रूप से बंद हो गई हैं। ऐसे में 57 इंडस्ट्री को ये ऑनलाइन स्टेशन लगाने के निर्देश दिए गए हैं। दरअसल, बहादुरगढ़ में एक्यूआई 450 से भी ज्यादा हो जाता है। इस वजह से ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाली फैक्टरियों पर ये मॉनिटरिंग स्टेशन लगवाकर निगरानी करने का निर्णय लिया है ताकि प्रदूषण पर काफी हद तक अंकुश लगाया जा सके।
इंडस्ट्री से ऐसे बढ़ता है प्रदूषण स्तर
दरअसल, मेटल इंडस्ट्री की भट्ठियों में लोहे और अन्य धातुओं को पिघलाने के दौरान भारी मात्रा में धुआं निकलता है। दूसरी फूड प्रोसेसिंग इकाइयां हैं जहां बड़े बॉयलर का इस्तेमाल होता है और ईंधन जलने से हवा खराब होती है। वहीं टेक्सटाइल यानी कपड़ा उद्योग में कपड़ों को सुखाने और रंगने के लिए चलने वाले बॉयलर भी प्रदूषण का बड़ा जरिया हैं। ऐसे में यह स्टेशन लगने से तय होगा कि यहां प्रदूषण का स्तर मानकों के अनुरूप है या नहीं।



प्रदूषण की ऑनलाइन निगरानी करता है यह स्टेशन
ऑनलाइन कंटीन्यूअस एमिशन मॉनिटरिंग सिस्टम उद्योगों में चिमनियों से निकलने वाले प्रदूषक जैसे एसओ-2, नाइट्रोजन, और पार्टिकुलेट मैटर का 24x7 वास्तविक समय माप करता है। यह प्रदूषण बोर्ड के दिशा-निर्देशों के अनुसार डेटा को सीधे नियामक सर्वर पर भेजता है जिससे पर्यावरणीय अनुपालन सुनिश्चित होता है।



बहादुरगढ़ में फूड, टेक्सटाइल और मेटल फर्नेंस वाली 57 इंडस्ट्री हैं। सभी को जल्द से जल्द ऑनलाइन कंटीन्यूअस एमिशन मॉनिटरिंग स्टेशन लगाने के निर्देश दे दिए हैं। अधिकांश फैक्टरियों ने इन स्टेशनों की खरीद का ऑर्डर भी जारी कर दिया है।

-आशीष कौशिक, क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बहादुरगढ़।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article