{"_id":"639f3fd11ded3b645274ff3d","slug":"yash-khatri-of-bahadurgarh-became-a-fighter-jet-pilot-in-the-air-force","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana: बहादुरगढ़ का यश खत्री उड़ाएगा फाइटर जेट, परिजनों में खुशी का माहौल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana: बहादुरगढ़ का यश खत्री उड़ाएगा फाइटर जेट, परिजनों में खुशी का माहौल
संवाद न्यूज एजेंसी, बहादुरगढ़ (हरियाणा)
Published by: भूपेंद्र सिंह
Updated Sun, 18 Dec 2022 09:59 PM IST
सार
यश खत्री ने कड़ी मेहनत के बल यह साबित कर दिया है मेहनत के आगे कोई चुनौती बड़ी नहीं होती। मूलरूप से कुलासी गांव के यश खत्री पुत्र कृष्ण खत्री बहादुरगढ़ की कॉलोनी महावीर पार्क में रहते हैं।
विज्ञापन
बहादुरगढ़ का यश खत्री उड़ाएगा फाइटर जेट
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा के बहादुरगढ़ के गांव कुलासी के निवासी 22 वर्षीय यश खत्री अब वायु सेना में फाइटर जेट उड़ाएगा। उनका चयन वायु सेना में फाइटर जेट पायलट के रूप में हुआ है। यश की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार और आसपास के एरिया में खुशी का माहौल है।
Trending Videos
यश खत्री ने कड़ी मेहनत के बल यह साबित कर दिया है मेहनत के आगे कोई चुनौती बड़ी नहीं होती। मूलरूप से कुलासी गांव के यश खत्री पुत्र कृष्ण खत्री बहादुरगढ़ की कॉलोनी महावीर पार्क में रहते हैं। यश ने 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई बहादुरगढ़ के सेंच्युरी स्कूल से पूरी की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यश का सपना था कि वह वायु सेना में जाए, जिसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहा था। पिता कृष्ण खत्री ने बताया कि वह स्वयं भी वायु सेना से रिटायर्ड हो चुके हैं और यश के दादा रामकुमार भी सेना में रहे। यश ने हैदराबाद एएफए से पास आउट होकर इस उपलब्धि को हासिल किया है। यश तीन भाई बहनों में सबसे छोटा है।