{"_id":"695eb427ba56ab99b0097daf","slug":"flying-drones-over-the-hydrogen-plant-is-prohibited-jind-news-c-199-1-sroh1006-146629-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: हाइड्रोजन प्लांट के ऊपर ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: हाइड्रोजन प्लांट के ऊपर ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Thu, 08 Jan 2026 12:59 AM IST
विज्ञापन
07जेएनडी27-रेलवे जंक्शन पर खड़ी हाइड्रोजन ट्रेन। संवाद
विज्ञापन
जींद। हाइड्रोजन प्लांट की सुरक्षा को लेकर आरडीएसओ टीम ने सख्त कदम उठाए हैं। प्लांट के ऊपर ड्रोन उड़ाने पर पाबंदी लगा दी गई है। साथ ही प्लांट के 500 मीटर के दायरे में वेल्डिंग, आतिशबाजी पर भी रोक है।
तीन से चार दिनों से हाइड्रोजन से संबंधित टेस्टिंग का काम चल रहा है। इस दौरान विशेष तकनीकी टीम ने प्लांट के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। टीम ने न केवल प्लांट के भीतर की व्यवस्था को परखा बल्कि आसपास के क्षेत्र के बारे में भी जानकारी ली।
टीम ने यह जानने का प्रयास किया कि प्लांट के नजदीक कोई ऐसा कार्य तो नहीं हो रहा है जिससे हाइड्रोजन से जुड़ी प्रक्रिया में जोखिम बढ़ सकता है। यह फैसला सुरक्षा मानकों के तहत एहतियातन लिया गया है ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना की आशंका को रोका जा सके। प्लांट के ऊपर ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ड्रोन से निकलने वाली चिंगारी या किसी तकनीकी खराबी की स्थिति में खतरा बढ़ सकता है।
इसके अलावा 500 मीटर के क्षेत्र में वेल्डिंग या आतिशबाजी से आग लगने की संभावना रहती है। इसलिए इन गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई गई है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही अगले चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सुरक्षा मानकों पर पूरी तरह खरा उतरने के बाद ही हाइड्रोजन इंजन और प्लांट को नियमित संचालन के लिए हरी झंडी दी जाएगी।
बॉक्स
इंजन में गैस भरने की प्रक्रिया शुरू
इंजन में टेस्टिंग के दौरान गैस भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। हालांकि शुरुआती चरण में गैस भरने के दौरान कुछ तकनीकी परेशानियां सामने आ रही हैं। हालांकि यह नई तकनीक है और हर चरण को सावधानीपूर्वक परखा जा रहा है। टीम गैस के प्रेशर, पाइप लाइन की मजबूती और सुरक्षा वाल्व की जांच कर रही है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की तकनीकी खामी न रहे।
बॉक्स
सुरक्षा को लेकर बढ़ाई प्लांट की निगरानी
प्लांट परिसर में सुरक्षा को लेकर निगरानी भी बढ़ा दी गई है। पुलिस और संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिबंधित गतिविधियों पर नजर रखें और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। हाइड्रोजन प्लांट में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मुख्य गेट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।
वर्जन
लखनऊ से आरडीएसओ (रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन) की दो टीम आई है। इन्होंने प्लांट और ट्रेन की टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू की है। अभी ट्रेन के ट्रायल में समय लगेगा।-बिजेंद्र कुमार, एसएसई, नई दिल्ली
Trending Videos
तीन से चार दिनों से हाइड्रोजन से संबंधित टेस्टिंग का काम चल रहा है। इस दौरान विशेष तकनीकी टीम ने प्लांट के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण किया और सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की। टीम ने न केवल प्लांट के भीतर की व्यवस्था को परखा बल्कि आसपास के क्षेत्र के बारे में भी जानकारी ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
टीम ने यह जानने का प्रयास किया कि प्लांट के नजदीक कोई ऐसा कार्य तो नहीं हो रहा है जिससे हाइड्रोजन से जुड़ी प्रक्रिया में जोखिम बढ़ सकता है। यह फैसला सुरक्षा मानकों के तहत एहतियातन लिया गया है ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना की आशंका को रोका जा सके। प्लांट के ऊपर ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। ड्रोन से निकलने वाली चिंगारी या किसी तकनीकी खराबी की स्थिति में खतरा बढ़ सकता है।
इसके अलावा 500 मीटर के क्षेत्र में वेल्डिंग या आतिशबाजी से आग लगने की संभावना रहती है। इसलिए इन गतिविधियों पर सख्ती से रोक लगाई गई है। टेस्टिंग पूरी होने के बाद ही अगले चरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। सुरक्षा मानकों पर पूरी तरह खरा उतरने के बाद ही हाइड्रोजन इंजन और प्लांट को नियमित संचालन के लिए हरी झंडी दी जाएगी।
बॉक्स
इंजन में गैस भरने की प्रक्रिया शुरू
इंजन में टेस्टिंग के दौरान गैस भरने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। हालांकि शुरुआती चरण में गैस भरने के दौरान कुछ तकनीकी परेशानियां सामने आ रही हैं। हालांकि यह नई तकनीक है और हर चरण को सावधानीपूर्वक परखा जा रहा है। टीम गैस के प्रेशर, पाइप लाइन की मजबूती और सुरक्षा वाल्व की जांच कर रही है ताकि भविष्य में किसी प्रकार की तकनीकी खामी न रहे।
बॉक्स
सुरक्षा को लेकर बढ़ाई प्लांट की निगरानी
प्लांट परिसर में सुरक्षा को लेकर निगरानी भी बढ़ा दी गई है। पुलिस और संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिबंधित गतिविधियों पर नजर रखें और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। हाइड्रोजन प्लांट में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मुख्य गेट पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है।
वर्जन
लखनऊ से आरडीएसओ (रिसर्च डिजाइन्स एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गनाइजेशन) की दो टीम आई है। इन्होंने प्लांट और ट्रेन की टेस्टिंग प्रक्रिया शुरू की है। अभी ट्रेन के ट्रायल में समय लगेगा।-बिजेंद्र कुमार, एसएसई, नई दिल्ली