{"_id":"696154bab9476ffb71097c37","slug":"social-justice-minister-krishna-kumar-bedi-will-listen-to-public-grievances-in-narwana-today-jind-news-c-199-1-jnd1010-146733-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी आज नरवाना में सुनेंगे जन समस्याएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: सामाजिक न्याय मंत्री कृष्ण कुमार बेदी आज नरवाना में सुनेंगे जन समस्याएं
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Sat, 10 Jan 2026 12:49 AM IST
विज्ञापन
09जेएनडी20: कैबिनेट मंत्री कृष्ण कुमार की फाइल फोटो।
- फोटो : बंदी की मौत के बाद जिला अस्पताल में पुलिसकर्मी से घटना की जानकारी लेते परिजन।
विज्ञापन
नरवाना। हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी 10 जनवरी को नरवाना दौरे पर रहेंगे। प्राप्त दौरा कार्यक्रम के अनुसार कैबिनेट मंत्री सुबह 11 बजे स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पहुंचेंगे। यहां वे नववर्ष के अवसर पर क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर उनकी जनसमस्याएं सुनेंगे।
मंत्री बेदी शनिवार को पूरे दिन नरवाना में ही रहेंगे। इस दौरान वे स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। आमजन से सीधा संवाद कर वे उनकी समस्याओं व सुझावों को सुनेंगे। कार्यक्रम के अनुसार सामाजिक न्याय मंत्री 11 जनवरी, रविवार को सुबह 11 बजे जींद में आयोजित सफाई कर्मचारी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
यह समारोह मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में महाराज अजमीढ़ धर्मशाला, जींद में आयोजित होगा। कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। मंत्री के दौरे को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह है। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि जन समस्याओं को लेकर मंत्री के समक्ष रखे गए मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
मंत्री बेदी शनिवार को पूरे दिन नरवाना में ही रहेंगे। इस दौरान वे स्थानीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। आमजन से सीधा संवाद कर वे उनकी समस्याओं व सुझावों को सुनेंगे। कार्यक्रम के अनुसार सामाजिक न्याय मंत्री 11 जनवरी, रविवार को सुबह 11 बजे जींद में आयोजित सफाई कर्मचारी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह समारोह मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में महाराज अजमीढ़ धर्मशाला, जींद में आयोजित होगा। कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। मंत्री के दौरे को लेकर स्थानीय कार्यकर्ताओं में उत्साह है। क्षेत्रवासियों को उम्मीद है कि जन समस्याओं को लेकर मंत्री के समक्ष रखे गए मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।