{"_id":"6919f7482c24ad7eb80e2887","slug":"gst-refund-of-rs-1-crore-taken-by-creating-fake-bills-2025-11-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haryana Crime: फर्जी बिल बनाकर लिया एक करोड़ रुपये का जीएसटी रिफंड, तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana Crime: फर्जी बिल बनाकर लिया एक करोड़ रुपये का जीएसटी रिफंड, तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sun, 16 Nov 2025 09:39 PM IST
सार
आरोपियों ने फर्जी बिल से एक करोड़ रुपये जीएसटी रिफंड भी ले लिया। अलेवा थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
फ्रॉड मामला
- फोटो : सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
जींद जिले में एक फर्म ने दूसरी फर्म का एक करोड़ रुपये का फर्जी बिल बनाया। आरोपियों ने फर्जी बिल से एक करोड़ रुपये जीएसटी रिफंड भी ले लिया। अलेवा थाना पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
शामदो निवासी राजेश ने एफआईआर में बताया कि ढाबी टेक सिंह निवासी अनिल और सुनील तथा विनोद ने उसकी हरियाणा कृषि केंद्र शामदो के नाम से एक फर्जी बिल बुक तैयार कर ली। फिर उन्होंने फर्जी बिलिंग करके जीएसटी रिफंड ले लिया। मामले का खुलासा होने पर इन लोगों ने उस पर राजीनामा करने का दबाव डाला। फिर राजीनामा नहीं करने की सूरत में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
शिकायतकर्ता ने बताया कि फरवरी में उसके पास बागवानी विभाग से फोन आया था। उन्होंने बताया कि उनकी फर्म के नाम से नरवाना के आसपास के गांव के कुछ लोगों के 2023-2024 के बिल जारी किए हैं। इसके बाद 11 फरवरी को अनिल, सुनील और कुछ अन्य व्यक्ति उसके घर पर आए।
उन्होंने कहा कि लालच में आकर उसकी फर्म की फर्जी बिल बुक तैयार करवा कर नरवाना के आसपास के गांव के लोगों के नाम बिल काट दिए हैं, उन लोगों में से कुछ लोगों को सब्सिडी नहीं मिली तो उनके खिलाफ शिकायत दी। इस मामले में राजेश ने 14 फरवरी को अलेवा थाने में शिकायत दी थी लेकिन थाने ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
राजेश ने जींद एसपी को भी इस बारे में शिकायत की थी लेकिन वहां भी कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने सीएम विंडो की सहायता ली। सीएम विंडो में मामला जाने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
शामदो निवासी राजेश ने एफआईआर में बताया कि ढाबी टेक सिंह निवासी अनिल और सुनील तथा विनोद ने उसकी हरियाणा कृषि केंद्र शामदो के नाम से एक फर्जी बिल बुक तैयार कर ली। फिर उन्होंने फर्जी बिलिंग करके जीएसटी रिफंड ले लिया। मामले का खुलासा होने पर इन लोगों ने उस पर राजीनामा करने का दबाव डाला। फिर राजीनामा नहीं करने की सूरत में गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायतकर्ता ने बताया कि फरवरी में उसके पास बागवानी विभाग से फोन आया था। उन्होंने बताया कि उनकी फर्म के नाम से नरवाना के आसपास के गांव के कुछ लोगों के 2023-2024 के बिल जारी किए हैं। इसके बाद 11 फरवरी को अनिल, सुनील और कुछ अन्य व्यक्ति उसके घर पर आए।
उन्होंने कहा कि लालच में आकर उसकी फर्म की फर्जी बिल बुक तैयार करवा कर नरवाना के आसपास के गांव के लोगों के नाम बिल काट दिए हैं, उन लोगों में से कुछ लोगों को सब्सिडी नहीं मिली तो उनके खिलाफ शिकायत दी। इस मामले में राजेश ने 14 फरवरी को अलेवा थाने में शिकायत दी थी लेकिन थाने ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।
राजेश ने जींद एसपी को भी इस बारे में शिकायत की थी लेकिन वहां भी कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने सीएम विंडो की सहायता ली। सीएम विंडो में मामला जाने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।