{"_id":"691a28b6387021112e088839","slug":"red-army-won-in-mens-category-and-himachal-won-in-womens-category-jind-news-c-199-1-jnd1010-143982-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: पुरुष वर्ग में रेड आर्मी और महिला में हिमाचल ने मारी बाजी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: पुरुष वर्ग में रेड आर्मी और महिला में हिमाचल ने मारी बाजी
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 17 Nov 2025 01:10 AM IST
विज्ञापन
16जेएनडी14 : प्रतियोगित के दौरान खेलते हुए खिलड़ी। स्रोत कोच
- फोटो : 1
विज्ञापन
जींद। बीबीपुर गांव में आयोजित चौथी ऑल इंडिया हैंडबॉल टूर्नामेंट में पुरुष वर्ग में रेड आर्मी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बाजी मारी जबकि महिला वर्ग में हिमाचल टीम ने खिताब अपने नाम किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिव पंवार रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकुल यादव ने की। तीन दिनों तक चले इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में प्रदेशभर से करीब 300 खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश की टीमों ने इसमें अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई।
प्रतियोगिता में रविवार को प्रमुख मुकाबलों में पुरुष वर्ग के फाइनल में रेड आर्मी की टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़े संघर्ष में मात दी। वहीं महिला वर्ग के फाइनल में हिमाचल की टीम ने बेहतरीन तालमेल और अनुशासित खेल का प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। खिलाड़ियों और दर्शकों में टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। बीबीपुर का यह टूर्नामेंट एक बार फिर से खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणादायक मंच साबित हुआ। इस अवसर पर रामपाल शाहु, सरपंच सुखबीर, जितेंद्र और सुरजीत मौजूद रहे।
इंसेट
पुरुष वर्ग के परिणाम
पुरुष वर्ग में रेड आर्मी प्रथम, द्वितीय नेवी और तीसरे स्थान पर आरएस क्लब जींद रहा।
महिला वर्ग के परिणाम
महिला वर्ग में हिमाचल ने मारी बाजी। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर आरएस क्लब जींद व एसएसबी रही।
Trending Videos
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिव पंवार रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकुल यादव ने की। तीन दिनों तक चले इस राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में प्रदेशभर से करीब 300 खिलाड़ी विभिन्न वर्गों में हिस्सा लेने पहुंचे थे। उत्तर प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश की टीमों ने इसमें अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करवाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतियोगिता में रविवार को प्रमुख मुकाबलों में पुरुष वर्ग के फाइनल में रेड आर्मी की टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़े संघर्ष में मात दी। वहीं महिला वर्ग के फाइनल में हिमाचल की टीम ने बेहतरीन तालमेल और अनुशासित खेल का प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम को कोई मौका नहीं दिया।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि विजेता टीमों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। खिलाड़ियों और दर्शकों में टूर्नामेंट को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। बीबीपुर का यह टूर्नामेंट एक बार फिर से खेल प्रतिभाओं के लिए प्रेरणादायक मंच साबित हुआ। इस अवसर पर रामपाल शाहु, सरपंच सुखबीर, जितेंद्र और सुरजीत मौजूद रहे।
इंसेट
पुरुष वर्ग के परिणाम
पुरुष वर्ग में रेड आर्मी प्रथम, द्वितीय नेवी और तीसरे स्थान पर आरएस क्लब जींद रहा।
महिला वर्ग के परिणाम
महिला वर्ग में हिमाचल ने मारी बाजी। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर आरएस क्लब जींद व एसएसबी रही।

16जेएनडी14 : प्रतियोगित के दौरान खेलते हुए खिलड़ी। स्रोत कोच- फोटो : 1