{"_id":"691a27b7f8f077536b0a8544","slug":"if-every-person-adopts-cleanliness-then-the-campaign-will-be-faster-jind-news-c-199-1-jnd1010-143964-2025-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: हर आदमी स्वच्छता अपनाएगा तो मुहिम तेज होगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: हर आदमी स्वच्छता अपनाएगा तो मुहिम तेज होगी
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 17 Nov 2025 01:06 AM IST
विज्ञापन
16जेएनडी01 : सेव संस्था के सदस्य हर्बल पार्क में सफाई करते हुए। स्रोत संस्था
विज्ञापन
जींद। सोसाइटी फार एडवांसमेंट ऑफ विलेज एंड अर्बन इंवायरमेंट (सेव) ने रविवार को सुबह हर्बल पार्क में श्रमदान किया। अध्यक्षता संस्था के प्रधान नरेंद्र नाडा ने की।
उन्होंने कहा कि जब स्वच्छता को अपनाएंगे तब हर इंसान स्वच्छता का ध्यान रखेगा। कूड़ा डस्टबिन में डालने की आदत बनाएगा। खुले में किसी प्रकार का कूड़ा नहीं डालना चाहिए। जब हर आदमी स्वच्छता अपनाएगा तो मुहिम और तेज होगी। स्वच्छता पर्यावरण का मुख्य हिस्सा है। इसलिए सभी को कूड़ा डस्टबिन में डालना चाहिए। डस्टबिन नगर परिषद की गाड़ी को देना चाहिए।
इस प्रकार पर्यावरण शुद्ध होगा, बीमारियां कम होगी, देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। इस दौरान बलबीर सिंह श्योकंद, कैप्टन सतबीर रवीश, सचिन बडाला, राजेंद्र फौजी , कृष्ण भारद्वाज, बलबीर इगरा, सुजान सिंह पुनिया, हरबीर सिंह, हरेंद्र सिंह कादियान, ब्रह्मजीत देशवाल और सुभाष नैन आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि जब स्वच्छता को अपनाएंगे तब हर इंसान स्वच्छता का ध्यान रखेगा। कूड़ा डस्टबिन में डालने की आदत बनाएगा। खुले में किसी प्रकार का कूड़ा नहीं डालना चाहिए। जब हर आदमी स्वच्छता अपनाएगा तो मुहिम और तेज होगी। स्वच्छता पर्यावरण का मुख्य हिस्सा है। इसलिए सभी को कूड़ा डस्टबिन में डालना चाहिए। डस्टबिन नगर परिषद की गाड़ी को देना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस प्रकार पर्यावरण शुद्ध होगा, बीमारियां कम होगी, देश का भविष्य उज्ज्वल होगा। इस दौरान बलबीर सिंह श्योकंद, कैप्टन सतबीर रवीश, सचिन बडाला, राजेंद्र फौजी , कृष्ण भारद्वाज, बलबीर इगरा, सुजान सिंह पुनिया, हरबीर सिंह, हरेंद्र सिंह कादियान, ब्रह्मजीत देशवाल और सुभाष नैन आदि मौजूद रहे।