{"_id":"697671ccc9fe718a63050dc0","slug":"it-is-mandatory-to-upload-the-record-of-incentive-amount-of-students-by-27th-jind-news-c-199-1-jnd1010-147540-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: विद्यार्थियों की प्रोत्साहन राशि का रिकॉर्ड 27 तक अपलोड करना अनिवार्य","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: विद्यार्थियों की प्रोत्साहन राशि का रिकॉर्ड 27 तक अपलोड करना अनिवार्य
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:11 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जींद। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के दौरान मासिक योजनाओं के अंतर्गत कक्षा पहली से आठवीं तक के विद्यार्थियों को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि से संबंधित कार्यों में तेजी लाई गई है। हरियाणा के महानिदेशक मौलिक शिक्षा ने इस संबंध में सभी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ तिमाही के पात्र विद्यार्थियों का डाटा निर्धारित समय सीमा तक वन स्कूल एप पोर्टल पर अपडेट करना अनिवार्य होगा। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि त्रैमासिक योजनाओं के लिए विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने का माड्यूल अब वन स्कूल एप पोर्टल पर सक्रिय कर दिया गया है। ऐसे में सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे उपस्थिति के आधार पर पात्र विद्यार्थियों की जानकारी सही व पूर्ण रूप से पोर्टल पर दर्ज करें।
महानिदेशक ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को अपने अधीनस्थ खंड शिक्षा अधिकारियों तथा विद्यालय प्रभारियों को समय रहते आवश्यक आदेश जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। निर्देशों के अनुसार द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ तिमाही के अंतर्गत आने वाले सभी पात्र विद्यार्थियों का डाटा 27 जनवरी तक अपडेट किया जाना है।
डाटा अपलोड करते समय विद्यार्थियों के बैंक खाता नंबर और परिवार पहचान पत्र की विधिवत जांच करना आवश्यक होगा। यदि किसी स्थिति में दो विद्यार्थियों के नाम पर एक ही बैंक खाता दर्ज पाया जाता है तो उसे तुरंत अलग-अलग बैंक खातों में संशोधित करना होगा। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि डाटा अपलोड करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि छात्रवृत्ति या प्रोत्साहन राशि में किसी भी प्रकार की डुप्लीकेसी या वित्तीय अनियमितता न हो।
किसी भी तरह की गलती या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी अथवा विद्यालय का मुखिया पूरी तरह से जिम्मेदार माना जाएगा। पात्र विद्यार्थियों का डाटा उनके संबंधित स्तर पर ही अपलोड किया जाएगा जिसके आधार पर निदेशालय द्वारा आगे प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों से समयबद्ध और सावधानीपूर्वक कार्य करने की अपील की है ताकि विद्यार्थियों को योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिल सके।
वर्जन
राजकीय स्कूलों में एचआर-4 स्कीम के तहत लड़के और लड़कियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। सभी विद्यार्थियों का डाटा एप पर डाल दिया जाएगा।-- महेंद्र सिंह, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जींद।
Trending Videos
द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ तिमाही के पात्र विद्यार्थियों का डाटा निर्धारित समय सीमा तक वन स्कूल एप पोर्टल पर अपडेट करना अनिवार्य होगा। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि त्रैमासिक योजनाओं के लिए विद्यार्थियों की उपस्थिति दर्ज करने का माड्यूल अब वन स्कूल एप पोर्टल पर सक्रिय कर दिया गया है। ऐसे में सभी विद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे उपस्थिति के आधार पर पात्र विद्यार्थियों की जानकारी सही व पूर्ण रूप से पोर्टल पर दर्ज करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
महानिदेशक ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को अपने अधीनस्थ खंड शिक्षा अधिकारियों तथा विद्यालय प्रभारियों को समय रहते आवश्यक आदेश जारी करने के निर्देश भी दिए हैं। निर्देशों के अनुसार द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ तिमाही के अंतर्गत आने वाले सभी पात्र विद्यार्थियों का डाटा 27 जनवरी तक अपडेट किया जाना है।
डाटा अपलोड करते समय विद्यार्थियों के बैंक खाता नंबर और परिवार पहचान पत्र की विधिवत जांच करना आवश्यक होगा। यदि किसी स्थिति में दो विद्यार्थियों के नाम पर एक ही बैंक खाता दर्ज पाया जाता है तो उसे तुरंत अलग-अलग बैंक खातों में संशोधित करना होगा। शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि डाटा अपलोड करते समय यह सुनिश्चित किया जाए कि छात्रवृत्ति या प्रोत्साहन राशि में किसी भी प्रकार की डुप्लीकेसी या वित्तीय अनियमितता न हो।
किसी भी तरह की गलती या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कार्यालय, खंड शिक्षा अधिकारी अथवा विद्यालय का मुखिया पूरी तरह से जिम्मेदार माना जाएगा। पात्र विद्यार्थियों का डाटा उनके संबंधित स्तर पर ही अपलोड किया जाएगा जिसके आधार पर निदेशालय द्वारा आगे प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जाएगा।
शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों से समयबद्ध और सावधानीपूर्वक कार्य करने की अपील की है ताकि विद्यार्थियों को योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के मिल सके।
वर्जन
राजकीय स्कूलों में एचआर-4 स्कीम के तहत लड़के और लड़कियों को छात्रवृत्ति दी जाती है। सभी विद्यार्थियों का डाटा एप पर डाल दिया जाएगा।