{"_id":"69767222f0e5946a0a0455d3","slug":"shopkeeper-dies-after-drowning-in-rani-talab-jind-news-c-199-1-sroh1009-147558-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jind News: दुकानदार की रानी तालाब में डूबने से मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jind News: दुकानदार की रानी तालाब में डूबने से मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, जींद
Updated Mon, 26 Jan 2026 01:12 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जींद। शहर के सैनी मोहल्ला निवासी रमेश बजाज की रानी तालाब में डूबने से रात को मौत हो गई। सूबह घटना की सूचना मिलने पर शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रानी तालाब से बाहर निकाला।
रानी तालाब पर पूजा अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने सुबह शव को तैरते देखा तो सूचना पुलिस को दी गई। मृतक की पहचान शहर के सैनी मोहल्ला निवासी रमेश बजाज के रूप में हुई। शहर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को दिए बयान में हेमंत ने बताया कि पिता 52 वर्षीय रमेश बजाज शनिवार शाम को घर से टहलने की बात कह कर गए थे।
इसके बाद से उनका कहीं कुछ पता नही चला और न ही वह घर पहुंचे। उन्होंने आसपास तथा उसके पिता के दोस्तों के पास फोन करके पता किया लेकिन उसके पिता का कोई सुराग नही लगा। सुबह उन्हें सूचना मिली कि रानी तालाब में एक शव देखा गया है। रमेश बजाज शिव चौक के पास चुन्नी की दुकान चलाते थे। शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच जा रही है।
Trending Videos
रानी तालाब पर पूजा अर्चना के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने सुबह शव को तैरते देखा तो सूचना पुलिस को दी गई। मृतक की पहचान शहर के सैनी मोहल्ला निवासी रमेश बजाज के रूप में हुई। शहर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा करवा शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस को दिए बयान में हेमंत ने बताया कि पिता 52 वर्षीय रमेश बजाज शनिवार शाम को घर से टहलने की बात कह कर गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद से उनका कहीं कुछ पता नही चला और न ही वह घर पहुंचे। उन्होंने आसपास तथा उसके पिता के दोस्तों के पास फोन करके पता किया लेकिन उसके पिता का कोई सुराग नही लगा। सुबह उन्हें सूचना मिली कि रानी तालाब में एक शव देखा गया है। रमेश बजाज शिव चौक के पास चुन्नी की दुकान चलाते थे। शहर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच जा रही है।